FALSE

Grid

GRID_STYLE
FALSE
TRUE

Breaking News

latest

पुरुष जिला अस्पताल निरीक्षण में मिली कई कमियां,रोगियों से स्वास्थ्य सेवाओं का लिया फीडबैक News

  पुरुष जिला अस्पताल निरीक्षण में मिली कई कमियां,रोगियों से स्वास्थ्य सेवाओं का लिया फीडबैक महोबा पुरुष अस्पताल में मरीज को दिए जाने वाली ...

 

पुरुष जिला अस्पताल निरीक्षण में मिली कई कमियां,रोगियों से स्वास्थ्य सेवाओं का लिया फीडबैक

महोबा पुरुष अस्पताल में मरीज को दिए जाने वाली स्वास्थ्य सेवाओं की जमीनी स्तर पर हकीकत जानने के लिए चित्रकूटधाम मण्डल के संयुक्त निदेशक डॉ. अभय प्रताप सिंह ने पुरुष जिला अस्पताल का निरीक्षण किया वही निरीक्षण दौरान सफाई व्यवस्था एवं गंदगी देख कर उनका पर हाई हो गया और उन्होंने सफाई ठेकेदार को समझाते हुए कहा कि इन सभी कर्मियों को शीघ्र दूर किया जाए नहीं तो सभी का वेतन काट दिया जाएगा वही डॉ अभय प्रताप सिंह ने निरीक्षण में वेण्टिलेटर के बारे में जानकारी करने के साथ खराब उपकरणों की तत्काल मरम्मत कराने के भी निर्देश दिए साथ ही रैन बसेरा और ऐम्बुलेंस सेवा के लिए नोडल अधिकारी रखने के निर्देश दिए।

निरीक्षण के दौरान सुरक्षा गार्डों गायब मिलने पर उन्होंने कार्यवाही के निर्देश दिए। साथी उन्होंने सभी वॉर्डों में पहुंच कर बारीकी से निरीक्षण कर मरीजों से स्वास्थ्य सेवाओं का फीड बैक लिया। वही वॉर्डों में सफाई व्यवस्था संतोषजनक देखने को नहीं मिली। साथ ही जो खाना मरीजों को मिलता है वह खाने में भी कई कमियां निरीक्षण के दौरान मिली उन्होंने तत्काल निर्देश देते हुए कहा कि इन कमियों को जल्द ही दूर किया जाए उन्होंने यह भी निरीक्षण के दौरान कहां की सभी डॉक्टरों के चेंबर में बीपी मशीन होनी चाहिए
एवं सभी वार्डों में अग्नि सुरक्षा उपकरणों की समय-समय पर जाँच होती रहना चाहिए साथ ही उन्होंने मेडिकल बेस्ट के बेहतर तरीके से निस्तारण के निर्देश। हेल्थ एटीएम, ऑक्सिजन प्लाण्ट सहित दवा भड़ार कक्ष में दवा की उपलब्धता और कर्मचारियों के बारे में जानकारी हासिल की। वहीं उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ दिया जाए। संयुक्त निदेशक के द्वारा प्रभारी सीएमएस डॉ. राजेश भट्ट से से वार्तालाप कर उन्होंने डॉ राजेश भट्ट को सभी स्वास्थ्य सुविधाएं देने के लिए कहा जिससे कि दूर दराज के आने वाले मरीजों को पुरुष जिला अस्पताल में सही स्वास्थ्य सेवा मिल सके


जनपद महोबा बुन्देलखण्ड भगवती प्रसाद सोनी

No comments


अपना विज्ञापन बॉक्स लगवाएं

       

close