वार्ड नंबर 07 नगर निगम सहारनपुर पार्षद नितिन सिंह जाटव ने आज पोलियो दिवस के अवसर पर बच्चों को पोलियो ड्रॉप्स पिलाकर वार्ड वासियों को पोलियो...
वार्ड नंबर 07 नगर निगम सहारनपुर पार्षद नितिन सिंह जाटव ने आज पोलियो दिवस के अवसर पर बच्चों को पोलियो ड्रॉप्स पिलाकर वार्ड वासियों को पोलियो मुक्त होने के लिए जागरूक किया- और कहां दो बूंद हर बार पोलियो पर जीत रहे बरकरार....
सहारनपुर स्वास्थ्य एव परिवार कल्याण मंत्रालय भारत सरकार द्वारा पोलियो दिवस 8/12/24 दिन रविवार भारत पोलियो मुक्त हो! लेकिन पोलियो कुछ देशों में अभी भी है! और फिर लौट सकता है! पार्षद नितिन सिंह ने कहा अपने बच्चों की सुरक्षा में कोई चूक न होने दे 5 साल तक के बच्चों को पोलियो की खुराक हर बार दिलाए और पोलियो पर देश की जीत बनाए रखने में योगदान दे!!इस मौके पर जाटव नगर की anm शिखा चौहान और उनकी टीम मौजूद रही साथ में मौजूद रहे वार्ड नंबर 7 जाटव नगर के पार्षद नितिन सिंह जाटव
रिपोर्ट ताबिश फैज़ान
No comments