किसानों से सस्ती मूंगफली खरीद अब व्यापारी ले रहे एमएसपी का लाभ जिला पंचायत सदस्य की वायरल वीडियो को चरखारी विधायक ने लिया संज्ञान’ कहा ...
किसानों से सस्ती मूंगफली खरीद अब व्यापारी ले रहे एमएसपी का लाभ
जिला पंचायत सदस्य की वायरल वीडियो को चरखारी विधायक ने लिया संज्ञान’ कहा जांच कराई जाएगी चरखारी विधायक के हस्तक्षेप के बाद मण्डी से भागते नजर आए व्यापारियों के ट्रेक्टर गौरहरी महोबा 8 दिसम्बर। चरखारी तहसील के ग्राम गौरहरी में मूंगफली खरीद केन्द्र में व्यापारियों की मूंगफली खरीदे जाने के आरोप के साथ जिला पंचायत सदस्य मनोज राजपूत ने जमकर हंगामा किया तथा जनप्रतिनिधियों से हो रही खरीद की जांच कराने की मांग की है। साथ ही उन्होंने केन्द्रीय मण्डी में भी व्यापारियो के मूंगफली से लदे खड़े वाहनों को भी व्यापारियों का वाहन बताते हुए खरीद केन्द्रों की मिलीभगत का आरोप लगाया है।
किसान की मूंगफली अक्टूबर में तैयार होकर हो गयी और अधिकांश छोटे किसानों ने अक्टूबर में ही मूंगफली की फसल को 4200 से 4500 रूपया के रेट पर बेंच दी। फसल तैयार होने के दो माह बाद सरकार द्वारा मूंगफली की खरीद शुरू की गयी है जिसमें मूंगफली का एमएसपी 6,783 रुपये प्रति क्विंटल निर्धारित करते हुए खरीद प्रारम्भ हुई है और व्यापारियों ने खरीद केन्द्रों पर कब्जा जमा लिया है और आरोप है कि मण्डी समितियों से सांठगांठ करते हुए एक से दो माह पूर्व किसानों से ओने पोने दामों में खरीदी फसल को अब व्यापारी एमएसपी पर बेच रहे हैं। गौरहरी स्थित मण्डी में खरीद केन्द्र पर ऐसे ही व्यापारियों के खड़े वाहनों को देख ग्रामीणों के साथ जिला पंचायत सदस्य जिला पंचायत सदस्य मनोज राजपूत ने आपत्ति दर्ज की है तथा अपने आक्रोश को शोसल मीडिया पर प्र्रसारित करते हुए जनप्रतिनिधियों से हस्तक्षेप करने की मांग की है। श्री राजपूत ने मौके पर खड़े वाहनों में व्यापारियों एवं किसानों की फसल को दिखाते हुए कहा कि किसानों की फसल पाखरी’ रंग बिरंगी बोरियों’ आदि में आता है जबकि व्यापारियों का माल एक ही तरह के काले बोरों और हर बोरे की निर्धारित तौल के साथ आए हैं लेकिन खरीद के लिए जिम्मेदार जानते हुए भी व्यापारियों का सहयोग कर रहे हैं और उनका माल खरीद रहे हैं। शोसल मीडिया पर वायरल वीडियो पर निर्दोष राजपूत ने आरोप लगाया है कि शनिवार को 250 कुन्तल की तौल हुई है जिसमें 750 रूपया प्रति कुन्तल दलाली ली गयी है। हिमेन्द्र रैकवार पनवाड़ी ने लिखा है कि सांसद विधायस कुछ नहीं है अधिकारियों के सामने किसी की सुनवाई नहीं है। प्रकरण को संज्ञान में लेते हुए चरखारी विधायक डॉ० बृजभूषण राजपूत ने जैसे ही अधिकारियों की क्लास लगाई वैसे ही व्यापारियों के कान भी खड़े हो और कुछ ही देर में व्यापारियों के ट्रेक्टर मौके से भागते भी देखे गए।
जनपद महोबा बुन्देलखण्ड भगवती प्रसाद सोनी
No comments