पेंशनर दिवस पर सैकड़ो पेंशनरों द्वारा अपने अधिकारों के प्रति उठाई आवाज महोबा पेंशनर दिवस पर सैकड़ो पेंशनरों द्वारा अपने अधिकारों के प्रति...
पेंशनर दिवस पर सैकड़ो पेंशनरों द्वारा अपने अधिकारों के प्रति उठाई आवाज
महोबा पेंशनर दिवस पर सैकड़ो पेंशनरों द्वारा अपने अधिकारों के प्रति जहां आवाज उठाई गई तो वहीं सजग होकर अपने सामाजिक उत्तरदायित्वों के प्रति पर्यावरण को निजी मुद्दा मानते हुए पर्यावरण संरक्षण किए जाने हेतु शपथ ली।
कलेक्ट्रेट सभागार में अपर जिलाधिकारी न्यायिकशिशिर यादव की अध्यक्षता में संपन्न हुए पेंशनर दिवस पर जनपद के पेंशनर अपनी समस्याओं के प्रति कम पर्यावरण को लेकर गंभीर दिखे। इस अवसर पर वरिष्ठ नागरिक पेंशन सेवा संस्थान के महामंत्री बीके तिवारी ने कहा कि महोबा जनपद के पेंशनरों की पर्यावरण संरक्षण की यह पहल जलवायु परिवर्तन की दिशा में मिल का पत्थर साबित होगी। तिवारी ने बताया कि जलवायु परिवर्तन से खाद्यान्न में कम हो रहे पोषण तत्वों के साथ भारत सहित पूरे विश्व में बाढ़, कहीं सूखा, कृषि संकट एवं बीमारियों का खतरा बढ़ गया है। वही जलवायु परिवर्तन के कारण कृषि उत्पादन में कमी, तापमान में अनियमितता और वर्षा के बदलाव देखने को मिल रहे हैं। तिवारी ने कहा कि जिला प्रशासन से यह काम बगैर सहयोग के आगे नहीं बढ़ सकता।
पेंशनर दिवस के अवसर पर वरिष्ठ नागरिक पेंशन सेवा संस्थान के मंडलीय अध्यक्ष ओपी सिंह ने जनपदके अधिकारियों से 2016 के पूर्व सेवानिवृत्त एवं पारिवारिक पेंशनरों की पेंशन पुनरीक्षण किए जाने के साथ जिला चिकित्सालय में तैनात सभी चिकित्सकों से रोस्टर के अनुसार ओपीडी एवं इमरजेंसी में कार्य कराई जाने सहित प्राइवेट प्रैक्टिस बंद न करने वाले चिकित्सकों को मिलने वाला नॉन प्रेक्टिस भत्ता बंद करने की मांग रखी। शिवकुमार त्रिपाठी ने इस बात को लेकर जिला प्रशासन का ध्यान आकर्षित कराया कि शहर में कोई ऐसा कोई स्थान विकसित नहीं है जहां वृद्धजन सुबह घूम सके। सड़कों पर घूमने पर भारी वाहनों से हो रही घटनाओं के प्रति चिंता प्रकट करते शहर से होकर जाने वाले प्रमुख मार्गों पर भारी वाहनों को प्रतिबंधित करने की मांग की। वही राम सजीवन गुप्ता ने सामाजिक सरोकार के कार्यक्रमों गोष्ठियों जैसे सड़क सुरक्षा की बैठकों, कृषि गोष्ठी, स्वास्थ्य संबंधी गोष्ठियों में पेंशनर संगठन के प्रतिनिधियों को आमंत्रित करने की मांग की। इस मौके पर जगदीश कुमार ने कहा कि मुख्यमंत्री के आदेशों के बाद भी खाद्य पदार्थों में धडल्ले से मिलावट का कार्य चल रहा है जो वरिष्ठ नागरिकों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव डाल रहा है। वहीं जनपद के आमजन टीवी, ब्रोनटाइटिस के शिकार हो रहे हैं।
इस मौके पर अपर जिलाधिकारी न्यायिक शिशिर यादव ने जनपदीय अधिकारियों से पेंशनरों की समस्याओं को समयबद्ध रूप से निस्तारित किए जाने का बल दिया ओर कहा कोई ऐसी समस्या नही है जो निस्तारित न की जा सके उन्होनै जिलाधिकारी की अध्यक्षता मे बैठक कराकर निस्तारण का आश्वासन दिया वही पर्यावरण संरक्षण के कार्य में पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया। शिवकुमार त्रिपाठी, नुसरत उल्ला, देवेंद्र सक्सेना, सुनील शर्मा, राम सजीवन गुप्ता, जगदीशकुमार लल्लू राम, पुष्पा सक्सेना, राजेश्वरी देवी, रामदीन साहू, राकेश थापक, श्रीपत कुशवाहा सहित आधा सैकड़ा पेंशनरों को अंग वस्त्र व पुष्प गुच्छ भेंट कर सम्मानित किया गया। इस मौके पर वरिष्ठ कोषाधिकारी देव कुमार यादव ने कहा कि पेंशनरों की समस्याओं के प्रति प्रशासन संवेदनशील है और वह किसी भी समय सीधे संपर्क कर सकते हैं। उनके लिए दरवाजे 24 घंटे खुले हैं। पेंशनर दिवस पर जिलाबेसिक शिक्षा अधिकारी राहुल मिश्रा, बित्त एवं लेखाधिकारी बेसिक शिक्षा बृजेश शुक्ला अधिशाषी अधिकारी नगरपालिका यादव पाचायँ पालीटेकनिक सहित अतिरिक्त उप जिलाधिकारी महोबा चरखारी प्रदीप कुमार, कोषागार से अजयतिवारी मु कासिम सहित एक दर्जन से अधिक जनपदीय अधिकारी उपस्थित रहे।
जनपद महोबा बुन्देलखण्ड भगवती प्रसाद सोनी
No comments