FALSE

Grid

GRID_STYLE
FALSE
TRUE

Breaking News

latest

महोबा लेखपाल प्रधान ने गरीब असहाय जरूरतमंदों को वितरण किए कम्बलNews

  लेखपाल प्रधान ने गरीब असहाय जरूरतमंदों को वितरण किए कम्बल*  महोबा पनवाड़ी हांड कपाऊ सर्दी में रूरी कला ग्राम प्रधान प्रतिनिधि  संजीव गुप्त...



 लेखपाल प्रधान ने गरीब असहाय जरूरतमंदों को वितरण किए कम्बल* 

महोबा पनवाड़ी हांड कपाऊ सर्दी में रूरी कला ग्राम प्रधान प्रतिनिधि  संजीव गुप्ता एवं लेखपाल जितेंद्र राजपूत सचिव राम आसरे यादव के द्वारा सचिवालय में गरीब बेसहारा वृद्ध महिलाओं आदि को कम्बल वितरण किए गए।
बता दे जहां एक ओर मौसम के करवट लेते ही ठंड ने अपना कहर बरपाना शुरू कर दिया है। विगत पांच  छः दिनों से शीत लहर का प्रकोप बड़ा तो सरकार के द्वारा गरीब असहाय बेसहारों को ऐसी कड़ाके दार सर्दी से बचने के लिए लोग आग का सहारा ले रहे हैं। वही आज ग्राम पंचायत रुरी कलां सचिवालय में ग्राम प्रधान प्रतिनिधि संजीव गुप्ता  ने गांव के वृद्ध महिलाओं ,बुजुर्गों को  लगभग 50 वृद्ध गरीब असहाय लोगों को कम्बल वितरण किए। कम्बल पाकर सभी के चेहरे खिल उठे। इस मौके ग्राम पंचायत सचिवालय में सचिन राम आसरे यादव टीए जेई, पंचायत मित्र देवेंद्र पटेल पंचायत सहायक कु0सोनम और ग्रामीण मौजूद रहे।

जनपद महोबा बुन्देलखण्ड भगवती प्रसाद सोनी

No comments


अपना विज्ञापन बॉक्स लगवाएं

       

close