दिव्यांग बच्चों के अभिभावक के परामर्श कार्यक्रमआयोजन नगर क्षेत्र के मल्टीस्टोरी बिल्डिंग, बिच्छू पहाड़िया महोबा में, परिषदीय विद्...
दिव्यांग बच्चों के अभिभावक के परामर्श कार्यक्रमआयोजन नगर क्षेत्र के मल्टीस्टोरी बिल्डिंग, बिच्छू पहाड़िया
महोबा में, परिषदीय विद्यालयों के अध्ययनरत 50 दिव्यांग बच्चो के स्थानीय अभिभावको को परामर्श शिविर के प्रथम चरण में दिव्यांग बच्चों के संबंध में संचालित योजनाएं बताई गईं एवं अभिभावकों के बच्चों के प्रति अनुपालन किए जाने हेतु दायित्व समझाए गए।
बैठक का आयोजन नगर शिक्षा अधिकारी अवनीश यादव की अध्यक्षता में किया गया।
बैठक में विभाग की विशेषज्ञ स्पेशल एजूकेटर नगर क्षेत्र हीरामनी मौर्या ने अभिभावकों को दिव्यांग बच्चों के प्रति दायित्व, देखभाल संबंधी अनुपालन समझाते हुए कहा कि दिव्यांग बच्चे अध्यापको एवं अभिभावकों हेतु विशेष सेवा का ऐसा अवसर है जहां हम अपना उत्कृष्ट योगदान देकर देश समाज की सर्वोच्च सेवा कर सकते है।
स्पेशल एजुकेटर विकास खण्ड कबरई सुनील दीक्षित तथा राजकुमार मौर्या द्वारा क्रमशःअस्थि दिव्यांग, दृष्टि तथा बौद्धिक अक्षमता ग्रस्त बच्चों के बारे में विधिवत जानकारी दी गई।
कार्यक्रम की पूर्णता पर, सभी आगंतुकों के समक्ष नगर शिक्षाधिकारी अवनीश यादव ने सभी अभिभावकों को संबोधित करते हुए शिक्षा विभाग की ओर से आभार ज्ञापित किया गया।
जनपद महोबा बुन्देलखण्ड भगवती प्रसाद सोनी
No comments