FALSE

Grid

GRID_STYLE
FALSE
TRUE

Breaking News

latest

महोबा राष्ट्रीय सर्व सेन समाज संगठन जिला कार्य योजना बैठकNews

  राष्ट्रीय सर्व सेन समाज संगठन जिला कार्य योजना बैठक  महोबा उत्तर प्रदेश- संगठन के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष एवं प्रदेश अध्यक्ष मध्यप्रदे...



 राष्ट्रीय सर्व सेन समाज संगठन जिला कार्य योजना बैठक

 महोबा उत्तर प्रदेश- संगठन के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष एवं प्रदेश अध्यक्ष मध्यप्रदेश श्री गोरेलाल जी सेन के निर्देशन में आज दिनांक 24\ 12\ 2024 को समद नगर महोबा में संगठन के संरक्षक आदरणीय प्रेम नारायण जी भाई साहब के निज निवास पर राष्ट्रीय सर्व सेन समाज संगठन की पहली जिला कार्य योजना बैठक रखी गई इस बैठक में मुख्य रूप से कुछ महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा हुई शिक्षा को बढ़ावा देना संगठन में पारदर्शिता लाना एकता बनाए रखना। एवं संगठन की रीति नीति पद्धति से सभी को एकत्रित करना एवं आपसी भेदभाव खत्म करना,
इस बैठक में संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष जयपाल सेन नंदवंशी जी की एवं पवन आर्य,उत्तर प्रदेश युवा अध्यक्ष व शनित सेन बुंदेलखंड उपाध्यक्ष जी की गरिमामई उपस्थिति रही।
बैठक काकुशल संचालन पवन आर्या उत्तर प्रदेश युवा अध्यक्ष द्वारा किया गया
संगठन के संरक्षक प्रेम नारायण जी भाई साहब एवं राजेश जी भाई साहब द्वारा आशीर्वचन सभी को प्राप्त हुआ
एवं युवा टोली के जननायक धीरेंद्र सेन जी द्वारा हम सभी को मार्गदर्शन प्राप्त हुआ
इस जिला कार्य योजना बैठक में संपूर्ण जिले से बेलाताल अजनर कबरई चरखारी श्रीनगर महोबा कुलपहाड़ से पधारे जिला टोली के सभी पदाधिकारी एवं नगर के दायित्व वान बंधु उपस्थित रहे।
मुख्य रूप से संगठन के जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र सेन जी द्वारा आगामी कार्यक्रमों की विस्तृत जानकारी दी गई।

जनपद महोबा बुन्देलखण्ड भगवती प्रसाद सोनी

No comments


अपना विज्ञापन बॉक्स लगवाएं

       

close