FALSE

Grid

GRID_STYLE
FALSE
TRUE

Breaking News

latest

महोबा पर्यटन निदेशक के निर्देश पर प्रतीक्षालय को 250 फुट सरकाने कार्य शुरूNews

 * पर्यटन निदेशक के निर्देश पर प्रतीक्षालय को 250 फुट सरकाने कार्य  शुरू* मंदिर रायनपुर सुन्दरीकरण में बनाया गया था प्रतीक्षालय’ प्रतीक्षालय...


 *पर्यटन निदेशक के निर्देश पर प्रतीक्षालय को 250 फुट सरकाने कार्य  शुरू*

मंदिर रायनपुर सुन्दरीकरण में बनाया गया था प्रतीक्षालय’ प्रतीक्षालय 250 फुट हटाने पर आएगा 4.5 लाख खर्च
चरखारी महोबा 25 दिसम्बर। मंदिर राययनपुर में 90 लाख रूपए से चल रहे सुन्दरीकरण कार्यकार्य के निरीक्षण करने पहुंची निदेशक पर्यटन ने बनाए गए प्रतीक्षालय के स्थल पर आपत्ति दर्ज कराते हुए हटवाने के निर्देश दिए जाने के बाद कार्यदायी संस्था द्वारा पूरे स्ट्रक्चर को बीम सहित हटाए जाने का काम शुरू किया गया तथा तकनीकी विशेषज्ञों की निगरानी में चले रहे ट्रांसफर कार्य में करीब 4.5 लाख रूपया व 20 दिन का समय लगेगा। 
बताते चलें कि चरखारी विधायक डॉ० बृजभूषण की मांग पर पर्यटन विकास के उददेश्य से मंदिर रायपुर के सुन्दरीकरण के लिए पर्यटन विभाग से 90 लाख रूपया स्वीकृत कराया था और वर्तमान में सुन्दरीकरण कार्य प्रगति पर है। अभी तक हुए कार्य का निरीक्षण करने पहुंची निदेशक पर्यटक ने मंदिर के मुख्य द्वार के पास बने प्रतीक्षालय के स्थल पर आपत्ति दर्ज की गयी थी तथा नव निर्माण से मंदिर का फ्रंट ऐरिया ढकने पर नाराजागी व्यक्त करते हुए पूरे स्ट्रक्चर को हटवाने के निर्देश दिए गए थे। राजस्थानी रेड स्टोन के जरिए करीब 10 लाख रूपया की लागत से बने प्रतीक्षालय को ठेकेदार शशिकान्त शर्मा ने धराशायी किए बिना पूरे स्ट्रक्चर को नींव सहित हटाते हुए 250 फुट ट्रांसफर कराने की ठानी और इस कठिन कार्य का जिम्मा हरियाणा की कम्पनी को सौंपा। जिसमें तकनीकी अधिकारी संदीप कुमार की देखरेख में स्ट्रक्चर को हटाने का कार्य शुरू किया गया और 22 गुण 11 फुट ऐरिया व 14 फुट ऊंचे स्ट्रक्चर को पहले दिन मूल स्थान से उठाकर सड़क पर खड़ा कर दिया गया हैं। ठेकेदार श्री शर्मा ने बताया कि स्ट्रक्चर को 250 फुट दूर स्थापित किए जाने में करीब 20 दिन का समय तथा 4.5 लाख रूपया की लागत आएगी। मंदिर रायनपुर में बने बनाए स्ट्रक्चर को एक स्थान से दूसरे स्थान पर ट्रांसफर किया जाना कोतूहल का विषय रहा तथा बने भवन को हटाए जाने के दौरान भारी संख्या में लोग देखने के लिए जुटे

जनपद महोबा बुन्देलखण्ड भगवती प्रसाद सोनी

No comments


अपना विज्ञापन बॉक्स लगवाएं

       

close