* संपूर्ण मानवता के लिए एक अभिशाप है नशा: प्रजापिता ब्रह्माकुमारी* *नशा त्यागने से मानव बनेगा चरित्रवान : सुधा दीदी* *वीरभूमि महाविद्यालय म...
*
संपूर्ण मानवता के लिए एक अभिशाप है नशा: प्रजापिता ब्रह्माकुमारी*
*नशा त्यागने से मानव बनेगा चरित्रवान : सुधा दीदी*
*वीरभूमि महाविद्यालय में एन एस एस एवं मिशन शक्ति के तहत हुई नशा मुक्त भारत अभियान पर कार्यशाला*
महोबा। वीरभूमि राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय की एन एस एस की चारों इकाइयों और मिशन शक्ति अभियान के तहत एवं प्राचार्य व क्षेत्रीय शिक्षा अधिकारी लेफ्टिनेंट प्रोफे सुशील बाबू के मार्गदर्शन में प्रजापिता ब्रह्माकुमारी द्वारा नशा मुक्त भारत अभियान पर कार्यशाला आयोजित की गई जिसमें वक्ताओं ने नशा मुक्त भारत अभियान का उद्देश्य बताते हुए कहा कि नशा एक ऐसी बुराई है जिसका प्रभाव न केवल व्यक्ति के स्वास्थ्य पर होता है बल्कि उसके परिवार समाज और देश के विकास पर भी इसका दुष्प्रभाव पड़ता है नशा पूरी मानवता के लिए एक अभिशाप है युवा बुरे नशे की लत का शिकार होकर अपना भविष्य बर्बाद कर रहे हैं वास्तव में नशा शराब या नशीली दवाओं के प्रभाव से शारीरिक या मानसिक नियंत्रण कम होने की स्थिति है, नशा मुक्ति अभियान के अवसर पर बीके आशीष भाई, बीके राम जी, बीके अर्जुन भाई, बीके सुधा बहन, बीके जय देवी आदि ने अपने विचार व्यक्त कर छात्र-छात्राओं को नशा मुक्ति जीवन जीने का मंत्र दिया । बीके आशीष भाई राजयोग अपना कर मुंह से ट्रक खींच देते हैं तथा इनका नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज है इस अवसर पर महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के नोडल अधिकारी डॉ संतोष कुमार पांडेय ने कार्यशाला का संचालन किया, कार्यक्रम की संयोजक तथा मिशन शक्ति अभियान की नोडल अधिकारी डॉ मधुबाला सरोजिनी ने धन्यवाद ज्ञापन किया इस कार्यशाला में महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ प्रदीप कुमार, डॉ अरविंद कुमार, डॉ के सी वर्मा, डॉ एस एस राजपूत, डॉ शक्ति सक्सेना, डॉ सोवित कुमार गुप्ता ,डॉ महेंद्र सिंह, डॉ अनवर आलम, डॉ डीके खरे, डॉ अनुराग सिंह, संगीता कुमारी , हेमलता सहित महाविद्यालय के छात्र एवं छात्राएं मौजूद रहे।
जनपद महोबा बुन्देलखण्ड भगवती प्रसाद सोनी
No comments