FALSE

Grid

GRID_STYLE
FALSE
TRUE

Breaking News

latest

संत जोसेफ इंग्लिश मीडियम सीनियर सेकेंडरी स्कूल में ग्रैंडपेरेंट्स दिवस का हुआ आयोजनNews

  संत जोसेफ इंग्लिश मीडियम सीनियर सेकेंडरी स्कूल  में ग्रैंडपेरेंट्स दिवस  का हुआ आयोजन महोबा।  संत जोसेफ इंग्लिश मीडियम सीनियर सेकेंडरी स्क...




 संत जोसेफ इंग्लिश मीडियम सीनियर सेकेंडरी स्कूल  में ग्रैंडपेरेंट्स दिवस  का हुआ आयोजन




महोबा।  संत जोसेफ इंग्लिश मीडियम सीनियर सेकेंडरी स्कूल  में ग्रैंडपेरेंट्स दिवस  का आयोजन विद्यालय के प्रधानाचार्य रेफरेंस फादर रिचर्ड के निर्देशन में किया गया है कार्यक्रम का संचालन छात्र सात्विक, रिम्सा, अंश, हफसा  एवं जैनब ने किया मुख्य अतिथि के रूप में रेवरेंट फादर रेव्ह. फादर  जॉन पदायतिल, फादर  सूसाई रतिनम , फादर लज़ार, फादर  अरुल, फादर  वर्गीस,फादर बास्टिन फादर लॉरेंस,फादरअरुण, फादर  मैथ्यू ,फादर संतोष फादरअमल,फादरकार्तिक,फादर जोस, फादर सानू  एवं सुप्रीटेंडेंट पुलिस महोबा मि पलास बंसल उपस्थित रहे कक्षा नर्सरी, एलकेजी, यूकेजी, क्लास 1 और क्लास 2 के नन्हे मुन्ने बच्चों ने विभिन्न कार्यक्रम में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।जिनमे मुख्य प्रेयर डांस वेलकम सोंग ग्रैंडपेरेंट्स डांस टर्बो डांस इंस्ट्रूमेंट, नेशनल प्राईड एवं कॉमेडी नाटक लॉटरी तथा जैसी करनी वैसी भरनी मुख्य थे


अंत में रिवेनेंट फादर बिसप झांसी ने अपने उद्बोधन में बच्चों में संस्कार की नींव रखने की दिशा में खुद से ही आदर्श  स्थापित करने की बात कही। उन्होंने कहा कि बुजुर्ग मां बाप को वृद्धाश्रम भेजकर हम खुद के लिए बुढ़ापे में अपने बच्चों से सेवा की उम्मीद नहीं कर सकते हैं। बच्चे जैसा देखते हैं वैसा ही व्यवहार करने लग जाते हैं। बच्चों की प्रस्तुतियों की प्रशंसा करते हुए उन्होंने कहा कि पढ़ाई व अन्य प्रतियोगिताओं के लिए मिल रहे समय का सदुपयोग अपने कैरियर एवं बेहतरी की लिए करें और खुद को भविष्य की कसौटी के लिए मजबूत बनाएं, खुद आगे बढ़ें और दूसरों के लिए भी प्रेरणास्रोत बनें। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के प्रधानाचार्य रिवेनेंट फादर रिचर्ड ने सभी अतिथियों को उपहार एवं पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित करते हुए आगंतुकों का आभार व्यक्त किया

जनपद महोबा बुन्देलखण्ड भगवती प्रसाद सोनी

No comments


अपना विज्ञापन बॉक्स लगवाएं

       

close