भोगांव।ग्राम छिवकरिया में शुक्रवार को भव्य कलश यात्रा के साथ श्रीमद्भागवत कथा का शुभारंभ किया गया।कलश यात्रा का लोगो ने भव्य स्वागत किया।ल...
भोगांव।ग्राम छिवकरिया में शुक्रवार को भव्य कलश यात्रा के साथ श्रीमद्भागवत कथा का शुभारंभ किया गया।कलश यात्रा का लोगो ने भव्य स्वागत किया।लोगो ने घरों की छतों से यात्रा पर पुष्प वर्षा की।आकर्षक बैंड की धुनों पर युवा नाचते थिरकते चल रहे थे।
कलश यात्रा ग्राम छिवकरिया से प्रारंभ होकर सभी मंदिरों का भ्रमण कर कथा पंडाल पर समाप्त हुई।यात्रा ने पूरे गांव की परिक्रमा की।यात्रा में परीक्षित बने शिवराज सिंह यादव अपनी पत्नी राम बिट्टी देवी के साथ सिर पर श्रीमद भागवत पुराण रख कर चल रहे थे।यात्रा में बड़ी संख्या में महिला श्रद्धालु पीत वस्त्र पहन कर व सिर पर कलश धारण कर शामिल हुई।
लोगो ने अपनी अपनी छतों से यात्रा पर पुष्प वर्षा की।इससे पूर्व कथा स्थल पर हवन पूजन किया गया। कथा का शुभारंभ करते हुए आगरा से आए कथावाचक समर चैतन्य महाराज ने कहा कि श्रीमद्भागवत कथा, ऐसी कथा है, जो जीवन के उद्देश्य एवं दिशा को दर्शाती है। इसलिए जहां भी भागवत कथा होती है, इसे सुनने मात्र से वहां का संपूर्ण क्षेत्र दुष्ट प्रवृत्तियों से खत्म होकर सकारात्मक उर्जा से सशक्त हो जाता है।
उन्होंने कहा कि कथा की सार्थकता तभी सिद्ध होती है, जब इसे हम अपने जीवन और व्यवहार में धारण करें। श्रीमद्भागवत कथा के श्रावण से जन्म जन्मांतर के विकार नष्ट होकर प्राणी मात्र का लौकिक व आध्यात्मिक विकास होता है।इस अवसर पर अनुपम यादव, रीना यादव,शिवराज सिंह यादव,विभु प्रताप,आशीष यदुवंशी,हरिओम यादव,अंशू यादव,ऋद्धि,आदि लोग मौजूद रहे।
report
Pradeep Saini
No comments