मां विंध्यवासिनी कॉलेज ऑफ़ एजूकेशन में चार दिवसीय स्टूडेंट ओरिएंटेशन प्रोग्राम आरंभ News 24 First Express Padma/Hazaribagh Hazaribagh ...
मां विंध्यवासिनी कॉलेज ऑफ़ एजूकेशन में चार दिवसीय स्टूडेंट ओरिएंटेशन प्रोग्राम आरंभ
News 24 First Express
Padma/Hazaribagh
Hazaribagh :- पदमा प्रखंड स्थित मां विंध्यवासिनी कॉलेज आफ एजुकेशन में चार दिवसीय फ्रेशर्स प्रशिक्षुओं के लिए ओरिएंटेशन प्रोग्राम के प्रथम दिवस था। नए छात्रों को कॉलेज के बारे में जानकारी प्रदान करने और उन्हें कॉलेज के समुदाय में शामिल करने के लिए आयोजित किया जाता है। कार्यक्रम का समन्वयन डॉ. प्रियंका कुमारी, मंच संचालन मिस मून कुमारी ने तथा धन्यवाद ज्ञापन प्रो. सरिका मेहता ने किया।
दीप प्रज्वलन तथा स्वागत गान के साथ आरंभ हुआ। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. चेतलाल प्रसाद ने स्वागत भाषण के साथ महाविद्यालय के शानदार इतिहास, उपलब्धियों तथा कोर्स के विभिन्न पक्षों की जानकारी दिया। उप सचिव श्री अजीत कुमार प्रशिक्षुओं के लिए शुभकामनाओं के साथ उनकी जिम्मेदारियां का एहसास कराया।
विभागाध्यक्ष बी.एड. डॉ. तनुजा गुप्ता ने एनसीटीई, विभाजित तथा महाविद्यालय के नॉर्म से परिचित कराते हुए अपनी शुभकामनाएं व्यक्त किया।
डॉ. सुनील कुमार वर्मा ने विद्यार्थियों को B.Ed. के अकादमिक पक्ष से परिचय कराया जबकि डॉ. प्रियंका कुमारी ने स्टूडेंट्स डेवलपमेंट की बातों को विस्तार से बताया। डॉ नीतू उपाध्याय तथा प्रो. राजेश कुमार ने शिक्षक प्रशिक्षण में कलात्मक पक्ष पर अपने विचार व्यक्त किया साथ ही कुछ एक्टिविटीज भी करवाया।
प्रो. अविनाश कुमार ने खेल सहित B.Ed. कोर्स के पाठ्य सहगामी क्रियाओं के महत्व पर अपने विचार प्रस्तुत किया, प्रोफेसर अंशु रोशलीन लकड़ा ने प्रशिक्षुओं के सांस्कृतिक गतिविधियों की आवश्यकता तथा सर राजीव रंजन कुमार ने शिक्षकों के जीवन में संगीत के महत्व पर अपने विचार प्रस्तुत किया, साथ ही यह भी बताया कि महाविद्यालय में विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जाता है। राष्ट्रीय गान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।
ब्यूरो रिपोर्ट हजारीबाग
Ashok Banty Raj - 9835533100
No comments