भोगांव। एस डी एम ने एक गरीब महिला को मौके पर पहुंचकर पिता द्वारा दी गई भूमि पर कब्जा दखल कराया।कब्जा मिलने पर महिला की खुशी का ठिकाना नहीं...
भोगांव। एस डी एम ने एक गरीब महिला को मौके पर पहुंचकर पिता द्वारा दी गई भूमि पर कब्जा दखल कराया।कब्जा मिलने पर महिला की खुशी का ठिकाना नहीं रहा।
एस डी एम संध्या शर्मा,कानूनगो जगत सिंह,लेखपाल प्रीति यादव ने ग्राम जमथरी पहुंचकर वर्षों से चले आ रहे 10 बिस्वा भूमि के मेडबंदी के आदेश के बावजूद कब्जा दखल न मिलने पर जमीन की पैमाईश कराई और पक्की मुद्दी लगवाकर विमलेश कुमारी को कब्जा दखल दिला दिया। एस डी एम के द्वार गरीब महिला को कब्जा मिलते ही खुशी का ठिकाना न रहा।उसने एस डी एम तथा राजस्व टीम का आभार जताया।
report
Pradeep Saini
No comments