मुखिया सुनील कुमार ने दारू पैक्स केंद्र का किया उद्घाटन । Hazaribagh दारू से दिनेश कुमार की रिपोट दारू // दारू पंचायत के प्राथमिक क़ृषि ...
मुखिया सुनील कुमार ने दारू पैक्स केंद्र का किया उद्घाटन ।
Hazaribagh
दारू से दिनेश कुमार की रिपोट
दारू // दारू पंचायत के प्राथमिक क़ृषि साख समिति भवन मे धान अधिप्राप्ति केंद्र का उद्घाटन दारू पंचायत मुखिया सुनील कुमार प्रखंड खाद्य पदाधिकारी आशीष कुमार और प्रखंड क़ृषि पदाधिकारी गंगा सागर ने फीता काट कर और नारियल फोड़कर विधिवत उद्घाटन किया। कार्यक्रम के दौरान एम ओ आशीष कुमार ने पैक्स की महत्व और भविष्य की योजना की जानकारी केंद्र मे उपस्थित किसानो क़ो दी। सुनील कुमार ने बताया की पैक्स के खुलने से दारू प्रखंड के किसानो क़ो अपना धान अब बिचौलियो क़ो देने की जरूरत नहीं है आप बिना किसी दलाल के सीधा पैक्स केंद्र मे लाकर अपना धान दे आप क़ो सरकार की निर्धारित कीमत दी जायेगी। पैक्स अध्यक्ष महेंद्र राम ने कहा की मै प्रखंड के किसानो से अपील करता हुँ की केंद्र की सुविधा का लाभ उठाएं और अपने जीवन स्तर क़ो बेहतर बनाये। इस मौक़े पर मुख्य रूप से भाजपा मण्डल अध्यक्ष अशोक कुशवाहा, पूर्व विधायक प्रतिनिधि बालदेव बाबू, रंजीत सिन्हा, प्रमोद कुमार, खिरोधर प्रसाद, राजेश कुमार, विजय प्रसाद, लक्ष्मण कुमार, सहित कई किसान और ग्रामीण उपस्थित थे।
No comments