FALSE

Grid

GRID_STYLE
FALSE
TRUE

Breaking News

latest

आगामी 23 दिसंबर से 29 दिसंबर 2024 तक संगीत मे श्री मद भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का होगा आयोजनNews

  श्री रामकुंड गौशाला में आगामी 23 दिसंबर  से 29 दिसंबर 2024 तक संगीत मे श्री मद भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का होगा आयोजन महोबा गुरु गोरखनाथ की तप...


 श्री रामकुंड गौशाला में आगामी 23 दिसंबर  से 29 दिसंबर 2024 तक संगीत मे श्री मद भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का होगा आयोजन

महोबा गुरु गोरखनाथ की तपोस्थली पर स्थित राम कुंड गौशाला पर श्री हनुमान जी महाराज का दिव्य अलौकिक प्राचीन स्थान है इस  मंदिर परिसर में हरे भरे  फलदार फूलदार वृक्षों की अद्भुत छटा को देखकर प्रभु के दरबार में पहुंचे हुए भक्तों का मन प्रफुल्लित हो जाता है श्री हनुमान जी महाराज की प्रेरणा से श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का आयोजन गौ भक्तों द्वारा रखा गया है यह आयोजन 23 दिसंबर 2024 से 29 दिसंबर 2024 तक तक होगा और  कथा समापन पूर्ण आहुति हवन पूजन के बाद 30 दिसंबर 2024 को भंडारा का आयोजन होगा जहां गौ भक्त श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ के कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए   गौ सेवक रात दिन तन मन से लगे हुए हैं बताते चलें कि शहर  के श्री रामकुंड गौशाला में आगामी समय में कथा व्यास सिया वल्लभ शरण जी महाराज अयोध्या धाम से पधारे हुए कथा व्यास जी के श्री मुख से लोगों को कथा का रसपान कराया जाएगा श्रीमद् भागवत कथा  मुख्य यजमान पूजा परमेंद्र सिंह प्रधान होंगे गौशाला के व्यवस्थापक एवं गौ भक्तों ने शहर वासियों तथा आसपास के ग्रामीण क्षेत्र के जन समुदाय से आग्रह करते हुए कहा कि श्री कथा व्यास सिया वल्लभ शरण जी महाराज के श्री मुख से कहीं जाने वाली कथा का रसपान करने जरूर आए और गौ  माता के चरणों की रज में समाहित होते हुए गौ माता के चरणों का आशीर्वाद लेकर अपने जीवन को कृतार्थ करें श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ की कलश यात्रा 23 दिसंबर 2024 समय लगभग 11:00 बजे दिन में तहसील चौराहा स्थित श्री हनुमान जी मंदिर प्रांगण से बैंड बाजा डीजे के साथ प्रारंभ होगी आयोजन समिति ने इस कलश यात्रा में सभी सनातनी भाइयों से शामिल  होने की पुरजोर अपील की है  कलश यात्रा के दौरान महिलाएं वबेटियां पीले वस्त्र धारण कर अपने-सिर पर मांगलिक कलश रखकर बढ़ चढ़कर हिस्सा लेंगी कलश यात्रा आल्हा चौक उदल चौक  बाजार होते हुए श्री रामकुंड गौशाला में भव्य सुंदर कलश यात्रा का समापन होगा और वहीं कथा व्यास जी महाराज के श्री मुख से समस्त भक्तों को कथा का रसपान कराया जाएगा श्रीमद् भागवत कथा कीयात्रा पर धार्मिक भजन कीर्तन तथा नवयुवक बच्चे बूढ़े के  हाथों में भगवा ध्वज होगा जय श्री राम हर हर महादेव के जयकारों से  शहर  में भक्ति भाव की धारा प्रवाहित होगी

जनपद महोबा बुन्देलखण्ड भगवती प्रसाद सोनी

No comments


अपना विज्ञापन बॉक्स लगवाएं

       

close