FALSE

Grid

GRID_STYLE
FALSE
TRUE

Breaking News

latest

महोबाअटल जी एवं सुशासन विषय पर आयोजित भाषण प्रतियोगिता में News

 * अटल जी एवं सुशासन विषय पर आयोजित भाषण प्रतियोगिता में यशस्वी तिवारी तथा काव्य पाठ में राम मिलन ने मारी बाजी*  *भाषण में द्वितीय स्थान भाव...


 *अटल जी एवं सुशासन विषय पर आयोजित भाषण प्रतियोगिता में यशस्वी तिवारी तथा काव्य पाठ में राम मिलन ने मारी बाजी* 

*भाषण में द्वितीय स्थान भावना पाठक तृतीय मोनिका सेन ने प्राप्त किया*
*वीरभूमि महाविद्यालय में भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेई जी के जन्म दिवस के अवसर पर आयोजित हुई प्रतियोगिताएं*

महोबा । मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश शासन के शासनादेश के क्रम में निदेशक उच्च शिक्षा के निर्देश के अनुपालन में वीरभूमि राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में भारत रत्न  अटल बिहारी वाजपेई जी के जन्म दिवस के अवसर पर अटल जी की जीवनी एवं कार्य कुशलता विषय पर अनेक प्रतियोगिताओं के आयोजन के क्रम में अटल जी एवं सुशासन विषय पर हुई भाषण प्रतियोगिता एवं काव्य पाठ प्रतियोगिता में निर्णायक मंडल राष्ट्रीय सेवा योजना के नोडल अधिकारी डॉ संतोष पांडे ,डॉ अनुराग सिंह, डॉ राम बिहारी पांडे एवं डॉ एल सी अनुरागी ने अपने निर्णय में भाषण में प्रथम स्थान यशस्वी तिवारी द्वितीय भावना पाठक तृतीय मोनिका सेन एवं काव्य पाठ प्रतियोगिता में प्रथम राम मिलन द्वितीय यशस्वी व तृतीय मोनिका को घोषित किया इस अवसर पर महोबा नगर के प्रतिष्ठित समाजसेवी एवं पूर्व प्राचार्य शिवकुमार गोस्वामी ने अटल जी के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि अटल जी का संपूर्ण जीवन सुशासन के लिए समर्पित था तथा पंडित दीनदयाल उपाध्याय कि अंत्योदय योजना के तहत समाज के अंतिम व्यक्ति तक सुशासन को पहुंचना लक्ष्य था पूर्व प्रोफेसर डॉक्टर एल सी अनुरागी ने अटल जी के व्यक्तित्व को सागर से तुलना करते हुए कहा कि अटल जी अपार हृदय के व्यक्तित्व थे उनके हृदय में करुणा की तथा राजनीति में कभी भी द्वेष भावना नहीं थी इस प्रतियोगिता में जनपद के उच्च शिक्षा संस्थान में राजकीय महाविद्यालय चरखारी, राम श्री महाविद्यालय, चंद्रिका महाविद्यालय तथा साईं महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया कार्यक्रम सम्यक जनपदीय नोडल अधिकारी डॉ प्रदीप कुमार ने धन्यवाद ज्ञापन किया प्रतियोगिता का संचालन एन एस एस नोडल अधिकारी डॉ संतोष पांडे ने किया इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राध्यापक एवं छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।

जनपद महोबा बुन्देलखण्ड भगवती प्रसाद सोनी

No comments


अपना विज्ञापन बॉक्स लगवाएं

       

close