FALSE

Grid

GRID_STYLE
FALSE
TRUE

Breaking News

latest

महोबा चकबंदी वादों का शीघ्र निस्तारण कराया जाएNews

            चकबंदी वादों का शीघ्र निस्तारण कराया जाए  महोबा जिलाधिकारी मृदुल चौधरी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में चकबंदी कार्यों की ...


           चकबंदी वादों का शीघ्र निस्तारण कराया जाए 

महोबा जिलाधिकारी मृदुल चौधरी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में चकबंदी कार्यों की समीक्षा बैठक की गई। बैठक में अपर जिलाधिकारी न्यायिक शिशिर कुमार, उप जिलाधिकारी एस0ओ0सी एवं ए0सी0ओ चकबंदी तथा लेखपालगण उपस्थित रहे। बैठक में जिलाधिकारी ने सीओ चकबंदी को निर्देशित किया कि चकबंदी के ग्रामों के वादों का शीघ्र निस्तारण किया जाये। उन्होंने ए0सी0ओ0 चकबंदी को निर्देश दिए कि ग्राम इंदौरा की कीयत लगाये एवं ग्राम लुहारी के शीघ्र चक सृजन किए जायें और ग्राम वरदा, बरेण्डा, में धारा 52 का प्रकाशन शीघ्र कराने के निर्देश दिए तथा सभी अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि कार्यालय में समय से उपस्थित होकर कार्य की प्रगति बढायें।

 जनपद  महोबा बुन्देलखण्ड भगवती प्रसाद सोनी

No comments


अपना विज्ञापन बॉक्स लगवाएं

       

close