बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा मनाया गया अंतरराष्ट्रीय दिव्यांग जन दिवस 2024 O3 दिसंबर अंतरराष्ट्रीय दिव्यांग जन दिवस के अवसर पर बेसिक शिक्षा व...
बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा मनाया गया अंतरराष्ट्रीय दिव्यांग जन दिवस 2024
O3 दिसंबर अंतरराष्ट्रीय दिव्यांग जन दिवस के अवसर पर बेसिक शिक्षा विभाग महोबा द्वारा कांशीराम कॉलोनी बिच्छू पहाड़िया मल्टीस्टोरी बिल्डिंग प्रांगण में सांस्कृतिक एवं क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन जनपद स्तर पर किया गया। कार्यक्रम का प्रारंभ मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलन तथा माल्यार्पण कर किया गया तदोपरांत बेसिक शिक्षा अधिकारी राहुल मिश्र द्वारा मुख्य अतिथि का माल्यार्पण व बैज अलंकरण कर स्वागत किया गया।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने अपने संबोधन में दिव्यांग बच्चों के सभी अभिभावकों से उपस्थिति को बढ़ाने एवं शैक्षिक अनुश्रवण पर विशेष बल दिया।
खंड शिक्षा अधिकारी चरखारी प्रवेश बाजपेई ने प्रतियोगिताओं के नियमों में बच्चों की क्षमताओं के अनुसार ही प्रतियोगिता के नियमों के पालन को कराने की बात कही।
कार्यक्रम का संचालन स्पेशल एजुकेटर विकास खण्ड कबरई सुनील दीक्षित ने किया एवं दिव्यांग बच्चों के अभिभावकों से संवाद कर दिव्यागता की जटिलताओं से पुनर्वास तक की यात्रा पर व्यापक चर्चा की। निर्णायक मंडल से प्राप्त
प्रतियोगिताओं के विजेताओं की सूची की घोषणा एजुकेटर कंचन शुक्ला ने की जिसमें गोली दौड़ प्रतियोगिता जूनियर में सत्यम सूपा पूर्व मा0 विद्यालय प्रथम, विपिन पूर्व माध्यमिक विद्यालय द्वितीय, सागर पूर्व माध्यमिक विद्यालय तृतीय रहे।कुर्सी दौड़ में गंगा देवी पूर्व माध्यमिक फतेहपुर प्रथम, संजना अकटौहा द्वितीय, दीक्षा सेन भरवारा तृतीय रही।
कुर्सी दौड़ बालक में अंकुल पलका प्रथम, मोहित मामना द्वितीय, रोहित कुमार भंडरा तृतीय रहे।
प्राथमिक बालिका दौड़ में नव्या मामना प्रथम, कामिनी ननौरा द्वितीय, दीक्षा पिपरा तृतीय रही।
कार्यक्रम में सेवानिवृत्त अध्यापक जगदीश पाठक व्यायाम शिक्षक सेवा निवृत्त जिला व्यायाम शिक्षण आदित्य मणि शर्मा सहित सरोज यादव, मंजू तिवारी, अर्चना लाड़कुंवर, शिव विजय, रामाशंकर वर्मा ,प्रशांत सक्सेना, व्यायाम शिक्षक कृष्णकमार ,शफी मुहम्मद, उदयभान प्रजापति, स्पेशल एजुकेटर कंचन शुक्ला हीरामनी, दिनेश चौहान, राजकुमार, पवन, जगदीश मिश्रा,अनिल नायक अजय कुमार शुक्ला,अनुज तिवारी, लक्षण, सुनील गोस्वामी,चंद्रशेखर सहित निखिल श्रीवास्तव की सक्रिय उपस्थित रही।
कार्यक्रम के अंत में कार्यक्रम के संयोजक समन्वयक समेकित शिक्षा शशांक सचान ने अभिभावकों तथा आगंतुकों एवं अतिथियों का आभार प्रगट किया।
जनपद महोबा बुन्देलखण्ड भगवती प्रसाद सोनी
No comments