किशोरियों व महिलाओं के मुद्दों पर रीथिंक गोष्ठी का हुआ आयोजन ग्रामीण किशोरियों महिलाओं ने व्यक्तिगत सामाजिक जीवन के अनुभव साझा किए महोबा। ...
किशोरियों व महिलाओं के मुद्दों पर रीथिंक गोष्ठी का हुआ आयोजन
ग्रामीण किशोरियों महिलाओं ने व्यक्तिगत सामाजिक जीवन के अनुभव साझा किए
महोबा। शहर में अंबे पैलेस गेस्ट हाउस में आधा सैकड़ा ग्रामीण महिलाओं व किशोरियों की उपस्थिति में रीथिंक गोष्ठी के आयोजन के दौरान सामूहिक निर्णय, नारीवादी नेतृत्व, माहवारी स्वास्थ्य, नेतृत्व विकास, स्वावलंबन, महिला अधिकार मानवाधिकार, संघर्ष, क्षमतवर्धन, लैंगिक समानता, स्वतंत्रता, जैसे मुद्दों पर पुनर्विचार एवं चर्चा विमर्श की गई। इस दौरान तुम्हारा साथ मिलने से एहसास ए कुव्वत आया है सामूहिक गीत गाकर ऊषा अग्रवाल, कमलेश कुमारी, ममलेश विश्वकर्मा, कल्पना एवं लक्ष्मी ने उपस्थित सभी महिलाओं किशोरियों को तालियां बजाने पर मजबूर कर दिया। रीथिंक गोष्ठी के दौरान ग्राम मिरतला से मीरा, ग्राम बरा से रानी, मिरतला से कल्पना, कालीपहाडी से गौरी एवं चंदपुरा से हीरा आदि किशोरियों एवं महिलाओं ने अपनी व्यक्तिगत व सामाजिक समस्याओं व स्वतंत्रता के बिंदुओं पर अपने साथ हो रहे पारिवारिक व सामाजिक व्यवहार पर अपने विचार प्रस्तुत किए।
जनपद महोबा बुन्देलखण्ड भगवती प्रसाद सोनी
No comments