महिलाओं के साथ हो रहा है लैंगिक उत्पीड़न 2013 के बारे में जागरूक किया गया. महोबा।जिलाधिकारी के आदेशानुसार एवं जिला प्रोबेशन अधिकारी के नेत...
महिलाओं के साथ हो रहा है लैंगिक उत्पीड़न 2013 के बारे में जागरूक किया गया.महोबा।जिलाधिकारी के आदेशानुसार एवं जिला प्रोबेशन अधिकारी के नेतृत्व में कार्यस्थल पर महिलाओं के साथ उत्पीड़न अधिनियम 2013 जागरूकता कार्यक्रम महिला कल्याण विभाग एवं ग्रामीण स्वावलम में समिति के समन्वय से किया गया।जिसमें सखी वन स्टॉप सेंटर महोबा से केंद्र प्रबंधक क्षमा द्वारा घरेलू हिंसा, दहेज प्रथा छेड़छाड़ बलात्कार एवं कार्यस्थल पर महिलाओं के साथ लैंगिक उत्पीड़न ,निवारण, प्रतिषेध एवं आंतरिक समिति एवं स्थानीय समिति के बारे में संपूर्ण जानकारी दी गई, हेल्पलाइन नंबरों के बारे में बताया गया,एवं केस वर्कर रीना द्वारा महिला कल्याण विभाग द्वारा संचालित विभिन्न कल्याणकारी योजनाएं जैसे मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, बाल सेवा योजना सामान्य स्पॉन्सरशिप योजना, निराश्रित महिला पेंशन योजना, केस वर्कर अर्चना द्वारा वन स्टॉप सेंटर के कार्य प्रणाली एवं उनसे प्राप्त होने वाले सुविधाओं तथा चाइल्ड हेल्पलाइन के बारे में भी जानकारी दिया गया। सरकार द्वारा संचालित टोल फ्री नंबर 1090, 1098 1076, 102, 108, 181 के बारे में भी बताया गया। कार्यक्रम में उप निरीक्षक नेहा चरखारी से ,ग्रामीण स्वावलंबन समिति से जूली चौरसिया,एवं प्रधानाचार्य श्री निर्दोष कुमार प्रवक्ता इलेक्ट्रॉनिक, डॉक्टर विजय यादव प्रवक्ता,IT, सुश्री अनामिका कैथवास प्रवक्ता अंग्रेजी, साहिल सोनी पुस्तकालय अध्यक्ष वअन्य स्टाफ मौजूद रहे समस्त बच्चे उपस्थित रहे।
जनपद महोबा बुन्देलखण्ड भगवती प्रसाद सोनी
No comments