FALSE

Grid

GRID_STYLE
FALSE
TRUE

Breaking News

latest

गया कंपाउंडिंग फि जमाकर राष्ट्रीय लोक अदालत का लाभ उठाएं -- सचिव News

  कंपाउंडिंग फि जमाकर राष्ट्रीय लोक अदालत का लाभ उठाएं -- सचिव  गया।आगामी 14 दिसंबर को होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत के सफल आयोजन के लिए बुध...


 कंपाउंडिंग फि जमाकर राष्ट्रीय लोक अदालत का लाभ उठाएं -- सचिव 

गया।आगामी 14 दिसंबर को होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत के सफल आयोजन के लिए बुधवार को बिजली मामले के निष्पादन हेतु स्पेशल विद्युत न्यायालय, गया में प्रभारी विद्युत न्यायालय सह अपर जिला सत्र न्यायाधीश 12 विजय किशोर सिंह की अध्यक्षता एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकार (डालसा) के सचिव अरविंद कुमार दास के दिशानिर्देश में विद्युत विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक हुई।

बैठक में प्रभारी न्यायाधीश ने उपस्थित बिजली विभाग के अधिकारियों सें बिजली विभाग के न्यायालय में लंबित मामलों में कंपाउंडिंग फि जमा लेने एवं 2 दिसंबर से 12 दिसंबर के बीच प्रि-सिटिंग माध्यम से अधिक से अधिक वादों का निष्पादन करने का निर्देश दिया।बैठक में उपस्थित विद्युत विभाग के अधिकारियों ने आश्वासन देते हुए कहा कि वे अधिक से अधिक प्रकरणों के निराकरण में सहयोग प्रदान करेंगे एवं शासन द्वारा दी जाने वाली छूट का व्यापक प्रचार प्रसार करेंगे।साथ ही डालसा के सचिव ने आमजनों से अपील की है

बिजली कोर्ट में लम्बित मामलों का कंपाउंडिंग फि 2 दिसंबर से 12 दिसंबर तक जमाकर इस राष्ट्रीय लोक अदालत का फायदा उठाएं।इस मौके पर बिजली विभाग के अधिकारी सोहेल अहमद, अनिल कुमार भारती, राजेश कुमार, सैयद अली इमाम, अभय कुमार सिंह, समरजीत कुमार, विनोद कुमार चौधरी, निशांत कुमार, अजीत कुमार, रविशंकर सिंह, राघवेंद्र कुमार, चंदन कुमार, एवं अन्य विद्युत विभाग के पदाधिकारीगण, विद्युत न्यायालय के कर्मी आशीष कुमार, प्रभात कुमार, अमित राज, अजय कुमार उपस्थित थे।

 report 
       vedraj 

No comments


अपना विज्ञापन बॉक्स लगवाएं

       

close