मैनपुरी जनपद के बेवर ब्लॉक की ग्राम पंचायत जल्लापुर में प्रधान और उनके प्रतिनिधि पर हरे पेड़ों को काटने का आरोप लगा है। ग्रामीणों ने इसका ...
मैनपुरी जनपद के बेवर ब्लॉक की ग्राम पंचायत जल्लापुर में प्रधान और उनके प्रतिनिधि पर हरे पेड़ों को काटने का आरोप लगा है। ग्रामीणों ने इसका विरोध किया, लेकिन प्रधान ने उन्हें धमकाया।ग्रामीणों का कहना है कि यह जमीन उनकी है, लेकिन प्रधान इसे ग्राम पंचायत की बताते हुए शीशम और नीम के हरे पेड़ कटवा रहे हैं। जबकि सरकारी नियमों के अनुसार, हरे पेड़ काटने के लिए वन विभाग से अनुमति लेना जरूरी होता है।
प्रधान प्रतिनिधि सत्येंद्र उर्फ करू द्वारा पेड़ कटवाने का वीडियो ग्रामीणों ने सोशल मीडिया पर वायरल किया। जब कुछ लोग मौके पर गए तो प्रधान ने उनका मोबाइल छीन लिया और दुर्व्यवहार किया। इस घटना की शिकायत पत्रकारों ने बेवर थाने में दर्ज कराई है।
वन विभाग के सीओ नितिन मिश्रा ने बताया कि मामले की जांच के लिए वन दरोगा को भेजा गया था। आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। ग्रामीणों ने उच्च अधिकारियों से मामले की गहराई से जांच कर दोषियों पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है।
report
Pradeep Saini
No comments