भोगांव।नेशनल महाविद्यालय में चल रहे 3 यूपी बटालियन एनसीसी के दस दिवसीय संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर में शुक्रवार को साइबर क्राईम और साई...
भोगांव।नेशनल महाविद्यालय में चल रहे 3 यूपी बटालियन एनसीसी के दस दिवसीय संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर में शुक्रवार को साइबर क्राईम और साईबर सिक्योरिटी के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। जिला मुख्यालय से आई हुई टीम द्वारा कैडेट्स को साइबर सिक्योरिटी के बारे में भी बताया गया। शुक्रवार को मुख्य आरक्षी महिपाल सिंह ने कैंडिटो को एटीएम क्लोनिंग, बायोमेट्रिक धोखाधड़ी तथा यूपीआई ट्रांजेक्शन से संबंधित सावधानियां के विषय में बताया। कैडेट्स द्वारा साइबर सुरक्षा और इंटरनेट उपयोग को लेकर उठाए गए प्रश्नों का विस्तार से जवाब दिया गया।आरक्षी मनोज कुमार ने बताया कि यदि किसी के साथ धोखाधडी होती है तो उसकी शिकायत वह तुरंत साइबर थाने में दर्ज कराhए।यदि किसी के खाते से अज्ञात व्यक्ति द्वारा रुपए निकाल लिए जाते है तो वह तुरंत अपनी बैंक में जाकर सूचना दे और अपना खाता बंद करा दे।
टीम के आरक्षी गौरव कुमार ने कैडेट को आपदा से बचाव की जानकारी दी।उन्होंने सिलेंडर में आग लग जाने के बाद परेशान न होकर धैर्य से काम लेते हुए आग बुझाने का प्रशिक्षण दिया। इस अवसर पर यूपी बटालियन के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल नीरज सिंह, डिप्टी कमांडिंग ऑफिसर लेफ्टिनेंट कर्नल जे एस कौशल, लेफ्टिनेंट सविता, लेफ्टिनेंट प्रदीप यादव,प्रो अवधेश कुमार, एस एम दरिया सिंह, ट्रेनिंग जेसीओ स्नैपडील सूबेदार विवेक पीठानिया, जय शिव राजेश कुमार, सूबेदार कृष्ण बहादुर थापा, बी एच एम अनूप ठाकुरी आदि लोग मौजूद रहे।
report
Pradeep Saini
No comments