भोगांव। एस डी एम की अध्यक्षता में तहसील सभागार में पल्स पोलियो अभियान के टास्क फोर्स की एक बैठक का आयोजन किया गया।बैठक में एस डी एम टीम को ...
भोगांव। एस डी एम की अध्यक्षता में तहसील सभागार में पल्स पोलियो अभियान के टास्क फोर्स की एक बैठक का आयोजन किया गया।बैठक में एस डी एम टीम को आवश्यक निर्देश दिए। आपको बता दे कि तहसील सभागार में आयोजित बैठक में एस डी एम संध्या शर्मा ने कहा कि अभियान की शुरुआत आगामी 8 दिसंबर को बूथ दिवस के रूप में होगी।जिसके बाद 9 दिसंबर से लगातार पांच दिन तक कार्यक्रम डोर टू डोर चलाया जाएगा जिसमें विकास खंड सुल्तानगंज,जागीर, वेबर में घर घर जाकर पल्स पोलियो दवा पिलाई जाएगी। डी एम सी यूनिसेफ संजीव पांडेय ने बताया कि अभियान के पूरा होने के बाद 16 दिसंबर को जो बच्चे पल्स पोलियो की दवा पीने से वंचित रह जाएंगे उन्हें कवर करते हुए परिवार बालो को समझा बुझाकर बच्चों को दवा पिलाई जाएगी।उन्होंने कर्मचारियों को बताया कि 5 साल तक के बच्चों के घरों में पहले से ही टीम सूचित करेगी और पोलियो संबंधित जानकारी देगी।इस अभियान में टीम की ग्राम प्रधान,सरकारी राशन डीलर,रोजगार सेवक,आंगनवाड़ी कार्यकर्ति, आशाएं,बढ़चढ़ कर हिस्सा ले और टीम को पूरा सहयोग प्रदान करे।इस मौके रविन्द्र सिंह गौर,प्रभारी चिकित्साधिकारी मोहित चतुर्वेदी, डा मनीष प्रताप सिंह, डा पपेंद्र कुमार, डा आनंद किशोर, डा नमन श्रीवास्तव,कपूर सिंह परिहार,राजीव कुमार,बेबी कटियार,मोहित दुवे,आदि लोग मौजूद रहे।
report
predeep Saini
No comments