FALSE

Grid

GRID_STYLE
FALSE
TRUE

Breaking News

latest

गया भारतमाला परियोजना अंतर्गत निर्माण हो रहे सड़क का निरीक्षण News

 गया, 30नवंबर 2024, आज जिला पदाधिकारी गया डॉ० त्यागराजन एसएम ने अनुमंडल पदाधिकारी शेरघाटी सुश्री सारा असरफ, जिला भू अर्जन पदाधिकारी रविन्द्र...



 गया, 30नवंबर 2024, आज जिला पदाधिकारी गया डॉ० त्यागराजन एसएम ने अनुमंडल पदाधिकारी शेरघाटी सुश्री सारा असरफ, जिला भू अर्जन पदाधिकारी रविन्द्र राम, अंचल अधिकारी गुरुआ, अंचल अधिकारी गुरारू एवं अंचल अधिकारी परैया के साथ-साथ भारतमाला परियोजना के प्रोजेक्ट डायरेक्टर एवं अभियंताओं के साथ भारतमाला परियोजना अंतर्गत निर्माण हो रहे सड़क का निरीक्षण किया है। 




आमस के गांगटी से लेकर गुरारू तक सड़क निरीक्षण किया गया। इसके पश्चात मथुरापुर स्थित बेस कैंप में संबंधित सभी पदाधिकारी के साथ बैठक करते हुए वस्तु स्थिति से अवगत हुए एवं तेजी से परियोजना को पूर्ण कराने का निर्देश दिए। 
       


जिला पदाधिकारी ने बताया कि 55 किलोमीटर सड़क भारतमाला प्रोजेक्ट में गया जिला का सड़क पड़ता है, उसमें प्रगति तेजी से हो रही है, लेकिन जमीन संबंधित कुछ मामले लंबित हैं उसमें तेजी लाने का निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि गंगटी , धरमपुर, काज मौजाओ में रैयतीकरण संबंधित मामले हैं, जिसमें जल्दी निर्णय लेने के लिए संबंधित पदाधिकारी को निर्देश दिया गया है। 
 


 परैया क्षेत्र अंतर्गत मुबारकपुर, गुरारू अंचल अंतर्गत एक मौज जिसमें चक संबंधित मामले लंबित रहने में अपर समाहर्ता राजस्व एवं जिला भू अर्जन पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारी को तेजी से समीक्षा एवं जांच करते हुए निराकरण करवाने का निर्देश दिया है। 
आपसी सहमति संबंधित मामले में जिला पदाधिकारी ने अंचल अधिकारी एवं जिला भूअर्जन पदाधिकारी को तेजी से सुनवाई करते हुए समाधान कराने का निर्देश दिया है।
 


आम जनताओ का बिना परेशानी भूअर्जन की मुआवजा राशि मुहैया करवाने का निर्देश जिला भूअर्जन पदाधिकारी को दिया गया। एलपीसी लंबित मामले में अंचलाधिकारी गुरारू को तेजी से निष्पादित करने का निर्देश दिया गया है। मौजा संबंधित शिकायतों को गंभीरता से लिया जाएगा।     भारतमाला परियोजना के कार्यकारी एजेंसी को निर्देश दिया गया है कि स्थानीय प्रशासन से समन्वयं रखते हुए जल्द से जल्द सड़क पूर्ण कराने का कार्य किया जाए। यह सड़क बनने से इस क्षेत्र का विकास और गया दरभंगा के बीच की दूरी जो 210 किलोमीटर है वह 2 से 2.5 घंटे में गया से दरभंगा पहुंचने का व्यवस्था रहेगी। यह काफी महत्वपूर्ण परियोजना है। इसमें तेजी लाने का निर्देश सभी संबंधित पदाधिकारी को दिया गया है। 

report ved raj 

No comments


अपना विज्ञापन बॉक्स लगवाएं

       

close