महोबा। कोषागार भवन महोबा में वरिष्ठ नागरिक पेंशनर सेवा संस्थान उत्तर प्रदेश महोबा की बैठक सुनील शर्मा की अध्यक्षता में संपन्न हुई जिसमें मु...
महोबा। कोषागार भवन महोबा में वरिष्ठ नागरिक पेंशनर सेवा संस्थान उत्तर प्रदेश महोबा की बैठक सुनील शर्मा की अध्यक्षता में संपन्न हुई जिसमें मुख्य रूप से सदस्यों द्वारा माननीय उच्च न्यायालय इलाहाबाद खंडपीठ लखनऊ द्वारा कोषागार द्वारा पेंशन की राशिकरण कटौती 11 वर्ष बाद भी किए जाने पर रोक लगाते हुए भेजी गई पेंशन के साथ संपूर्ण धनराशि नवंबर की पेंशन में भुगतान के निर्देश पर हर्ष व्यक्ति किया गया।
राशिकरण की कटौती रोकने हेतु ओमप्रकाश त्रिपाठी, बद्री प्रसाद, मुन्नी देवी, वृंदावन रामआसरे, लालाराम, चंद्रभान, बृजभान, ओंकार सिंह, शांति देवी शर्मा, परमलाल, जागेश्वर प्रसाद, कालीचरण, रतनलाल, लल्लीराम, छेदीलाल विश्वकर्मा, हरिशंकर, अजमत उल्लाह खान, लक्ष्मी प्रसाद, रामसेवक यादव, रामदेवी वर्मा, लल्लू राम, राम गोपाल, गिरजा दयाल, डालचंद, ओमप्रकाश खरे, हरिश्चन्द्र नायक, कल्याण सिंह, फूल सिंह रिट याचिका में शामिल है। सदस्यों द्वारा लखनऊ में 26 नवंबर को आयोजित पेंशनर सम्मेलन में प्रतिभाग करने का निर्णय लिया गया। वरिष्ठ नागरिक पेंशनर सेवा संस्थान उत्तर प्रदेश के महामंत्री बीके तिवारी ने बताया कि पेंशनरों के इतिहास में पहली बार सम्मेलन में देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक, वित्त मंत्री सुरेश खन्ना पेंशनरों के सम्मेलन में सम्मिलित होंगे। बैठक में ओपी सिंह, जगदीश कुमार, देवेंद्र सक्सेना, शिवकुमार त्रिपाठी, लक्ष्मी प्रसाद, कालका प्रसाद गुप्ता ने भी अपने विचार रखे।
रिपोर्ट
भगवती प्रसाद सोनी
No comments