FALSE

Grid

GRID_STYLE
FALSE
TRUE

Breaking News

latest

जिलाधिकारी मृदुल चौधरी की अध्यक्षता में विकास कार्यों के संबंध News

  जिलाधिकारी मृदुल चौधरी की अध्यक्षता में विकास कार्यों के संबंध में सी.एम. डेश बोर्ड की विभिन्न योजनाओं के प्रगति की समीक्षा बैठक  महोबा बै...

 

जिलाधिकारी मृदुल चौधरी की अध्यक्षता में विकास कार्यों के संबंध में सी.एम. डेश बोर्ड की विभिन्न योजनाओं के प्रगति की समीक्षा बैठक 

महोबा बैठक में जिलाधिकारी ने विभिन्न परियोजनाओं में प्रगति की जानकारी ली, इसी प्रकार ए श्रेणी, बी श्रेणी और सी व डी श्रेणी में शामिल परियोजनाओं की स्तिथि देखी।जिलाधिकारी ने उक्त प्रगति पर संतोष व्यक्त करते हुए निर्देशित किया कि सभी विभाग सुनिश्चित करें कि डाटा फीडिंग में कोई श्रुटि न हो अथवा कोई डेटा पोर्टल पर छुट्ने ना पाए, जिससे जनपद की रैंकिंग पर विपरीत प्रभाव न पड़े। उन्होंने कहा कि जिन विभागों का डाटा अब तक पोर्टल पर फीड नहीं हुआ है, सुनिश्चित करें कि निर्धारित समय तक डाटा फीडिंग का कार्य पूर्ण हो जाए। उन्होंने बी,सी, डी और ई ग्रेड बाली परियोजनाओं में सुधार हेतु संबंधित अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए और कहा कि विभिन्न योजनाओं में प्राप्त आवेदनो को लंबित न रखें और समय अंतर्गत निस्तारण करें।राजकीय बालिका इंटर कॉलेज रामनगर निर्माण कार्य की कार्यदायी संस्था को निर्देश देते हुए कहा कि जल्द से जल्द बाउंड्री वॉल का कार्य पूर्ण कराया जाए। कार्यदायी संस्था ने बताया कि कस्तूरबा गांधी आवसीय विद्यालय पनवाड़ी, चरखारी, कबरई, जैतपुर का कार्य 90% पूर्ण कर लिया गया है। नवीन जिला कारागार निर्माण कार्य को 65 प्रतिशत पूर्ण कर लिया गया है मार्च 2025 तक इस काम को पूरा कर लिया जाएगा। वृद्ध गौशाला संरक्षण केंद्र सौरा एवं टीकामऊ के निर्माण कार्य को दिसम्बर माह में पूर्ण कर लिया जाएगा। चरखारी नगर पुनर्गठन पेयजल योजना में 81% काम को पूरा कर लिया गया है, जून 2025 तक इस काम को पूर्ण कर लिया जाएगा। पुलिस आवास परियोजना में लिफ्ट का काम बाकी है, इस जिलाधिकारी नें कार्यदायी संस्था को जल्द काम पूर्ण करने के निर्देश दिए।और कहा कि गोरखगिरी पर्वत में चल रहे निर्माण कार्य को जल्द से जल्द पूर्ण कराया जाए। उन्होंने पीडब्ल्यूडी विभाग को निर्देश देते हुए कहा कि कबरई कुन्हेटा मार्ग चौड़ीकरण एवम् सुदृढ़ीकरण कार्य को माह दिसंबर 2024 तक पूर्ण कर लिया जाए। 
 इस मौके पर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ आशाराम, डी.एस.टी.ओ. मुकेश कुमार सहित सम्बंधित विभागों के अन्य अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

जनपद महोबा बुन्देलखण्ड भगवती प्रसाद सोनी

No comments


अपना विज्ञापन बॉक्स लगवाएं

       

close