राजकीय हाईस्कूल पिपरामाफ में छात्र-छात्राओं को बेहतर कैरियर बनाने के दिए टिप्स महोबा l विकासखण्ड कबरई के राजकीय हाईस्कूल पिपरामाफ में करियर ...
राजकीय हाईस्कूल पिपरामाफ में छात्र-छात्राओं को बेहतर कैरियर बनाने के दिए टिप्स
महोबा l विकासखण्ड कबरई के राजकीय हाईस्कूल पिपरामाफ में करियर मेले का आयोजन किया गया l इस दौरान विषय विशेषज्ञ ने छात्र-छात्राओं को बेहतर कैरियर बनाने के लिए टिप्स दिए l मेले का उद्घाटन मुख्य अतिथि बॉबी चंदेल प्रबंधक चंद्रभान सिंह महाविद्यालय कैमाहा एवं महेंद्र सिंह
ग्राम प्रधान ने फीता काटकर किया। इस दौरान कैरियर मेला के नोडल प्रभारी अमित राजपूत ने छात्र-छात्राओं को कैरियर चयन को लेकर महत्वपूर्ण तथ्य जानकारी दी l कॉलेज परिसर में लगे स्टालों के माध्यम से स्पोर्ट्स, बैंकिंग, नर्सिंग मेडिकल , कला एवं डिफेंस के क्षेत्र में रोजगार के विभिन्न विकल्पों की जानकारिया दी गई।
जनपद महोबा बुन्देलखण्ड भगवती प्रसाद सोनी
No comments