पीड़ित ने लगाई पुलिस अधीक्षक से गुहार महोबा ग्राम लाड़पुर थाना कुलपहाड़ जिला महोबा का मूल निवासी जयपाल है। वही कमशः तीन पुत्रियां रश्मि, ...
पीड़ित ने लगाई पुलिस अधीक्षक से गुहार
महोबा ग्राम लाड़पुर थाना कुलपहाड़ जिला महोबा का मूल निवासी जयपाल है। वही कमशः तीन पुत्रियां रश्मि, करिश्मा व प्रतिज्ञा तथा एक पुत्र अंजुल था जो जयपाल का अकेला पुत्र था और पढ़ने में होनहार था तथा इस समय गांव के ही उ०प्रा०वि० में कक्षा 7 में अध्ययन कर रहा था। वही समय करीब 07:15 बजे सुबह मेरा पुत्र ट्यूशन पढ़के मेरा पुत्र अपने साथी के साथ घर वापस आ रहा था और जैसे ही मेरा पुत्र पनियांर पुलिया के पास आया तो उसी समय महोबा से पनवाड़ी की ओर जा रही मारूती कार न०-UP95U1240 के ड्राइवर ने तेज व लापरवाही से कार चलाकर मेरे पुत्र को जोरदार टक्कर मार दी।
जिससे मेरा पुत्र टक्कर लगने से जमीन पर गिर गया और बहुत सारा खून बहने लगा, तथा मौके पर मौजूद लोगों द्वारा तथा सी०सी०टी०वी० फुटेज पर चालक व गाड़ी को देखा गया भीड़ देखकर चालक मौके से भाग गया था इस घटना की रिपोर्ट पीड़ित ने थाना कुलपहाड में दिनांक 28.10. 2024 को मु०अ०सं०-327/24 धारा 281,106 (1), 184 बी०एन०एस० / मोटरगाड़ी अधिनियम मारूती कार नम्बर-UP95U1240 में दर्ज करा लिया है घटना के बाद चालक का नाम नीरज दीक्षित निवासी पनवाड़ी बताया जा रहा है वही पीड़ित ने स्थानीय पुलिस पर लापरवाही बरतने की बात की है क्योंकि घटना वाली कार नाही पुलिस पकड़ रही है ना ही और कार के चालक को पकड़ रही है इस घटना की विवेचना व गिरफ्तारी के संबंध में पीड़ित ने पुलिस उपाधीक्षक कुलपहाड़ व पुलिस अधीक्षक महोबा के समक्ष प्रार्थना पत्र देकर चालक को पकड़ने कर कार्यवाही करने की गुहार लगाई है
जनपद महोबा बुन्देलखण्ड भगवती प्रसाद सोनी
No comments