प्रशासन से मोहल्ला वासियों ने सीसी रोड बनवाई जाने की मांग महोबा ग्राम पंचायत पचपहरा विकास खण्ड कबरई तहसील व जिला महोबा के मूल निवासी है।...
प्रशासन से मोहल्ला वासियों ने सीसी रोड बनवाई जाने की मांग
महोबा ग्राम पंचायत पचपहरा विकास खण्ड कबरई तहसील व जिला महोबा के मूल निवासी है। आस रास्ते का निर्माण कार्य 1985 से 2007 तक तीन बार कराया जा चुका है. सचिव ओम तिवारी के द्वारा 2020 में दोनों तरफ से नालियां बनकर कार्य कराया गया जिसने चुनुबाद यादव आदि के द्वारा गाटा सं426 भूमिधर नम्बर है और रास्ता गाटा सं 425 से बन रही थी जिससे स्टे के द्वारा आज भी रास्ता अवस्थ है। वही समस्त कानूनी बाधा समाप्त करते हुए धनाश खन्ना को आदेशित करते हुए बलवंत अहिरवार के मकान से सुखदेव अहिरवार के मकान तक सी सी रास्ता आम जनमानस रास्ते निर्माण कराये जाने की मोहल्ला वासियों ने मांग उठाई है जिससे आम जनमानस को आने-जाने में कोई परेशानी न हो
जनपद महोबा बुन्देलखण्ड भगवती प्रसाद सोनी
No comments