क्षयरोग पीड़ित को प्रधान जागरूक चरखारी (महोबा) ब्लाक सभागार राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम टीबी मुक्त पंचायत एवं फेमली केयर गिवर प्रशि...
क्षयरोग पीड़ित को प्रधान जागरूक चरखारी (महोबा) ब्लाक सभागार राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम
टीबी मुक्त पंचायत एवं फेमली केयर गिवर प्रशिक्षण
ग्राम प्रधानों एवं सचिव का एक दिवसीय प्रशिक्षण हुआ जिसमें सुपरवाइजर सलिल कुमार ने कहा कि अपना गांव टीबी मुक्त करें,
क्षयरोग पीड़ित को इलाज के लिए ग्राम प्रधान जागरूक करें।
क्षयरोग पीड़ित का इलाज कराया जायेगा पीड़ित को एक हजार रूपए पोषण शुल्क दिया जाता है।
टीबी संक्रमण इससे बचें दूसरे को बचाए।
इसी के साथ प्रधानों को गोवंश संरक्षण से संबंधित जानकारी दी पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ एमपी सिंह राजपूत ने कहा कि ठंड में गोवंश को बचाए भूसा,का पर्याप्त प्रबंध करें।
इस मौके पर पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ एमपी सिंह राजपूत,एडीओ पंचायत राकेश त्रिपाठी एडीओ आईएसबी चेतराम वर्मा, सचिव सतीश वर्मा ग्राम विकास अधिकारी सुहेल नसीम ग्राम प्रधान संगठन अध्यक्ष जगदेव पटेल, प्रधान ज्ञान चंद्र कुशवाहा,ज्ञानदेवी राजपूत,खलक सिंह, बालकिशन, अरविन्द कुमार, ,किशन सिंह धर्मपाल सिंह प्रधान प्रतिनिधि आदि मौजूद रहें
जनपद महोबा बुन्देलखण्ड भगवती प्रसाद सोनी
No comments