FALSE

Grid

GRID_STYLE
FALSE
TRUE

Breaking News

latest

बड़े ही धूम धाम से आयोजित किया गया नामदेव जयंती कार्यक्रमNews

  बड़े ही धूम धाम से आयोजित किया गया नामदेव जयंती कार्यक्रम महोबा- जनपद महोबा शहर के नामदेव शिवालय मन्दिर प्रांगण मगरिया पुरा में नामदेव समाज...

 

बड़े ही धूम धाम से आयोजित किया गया नामदेव जयंती कार्यक्रम
महोबा- जनपद महोबा शहर के नामदेव शिवालय मन्दिर प्रांगण मगरिया पुरा में

नामदेव समाज द्वारा बीते दिवस सन्त शिरोमणि नामदेव जी महाराज की जयंती धूमधाम से मनाई गई । महोबा नामदेव समाज के अध्यक्ष मनीष नामदेव ने बताया कि आज देव उठनी ग्यारस पर सन्त शिरोमणि नामदेव जी महाराज की 754 वीं जयंती नामदेव समाज की महिला पुरुष और बच्चो द्वारा बड़े ही उमंग और उल्लास के साथ मनाई गई । 

साथ ही उन्होंने कहा कि समाज को एक सूत्र में पिरोने के लिए हमे संगठित होकर रहना होगा,क्योकि जब तक संगठित नही होंगे तब तक एकता नही होगी। इसिलए हमे संगठित होकर ही कार्य करना है और समाज को मजबूती प्रदान करना है। तो वही समाज के वरिष्ठ लोगो ने समाज द्वारा किये गए कार्यो की गतिविधि का वर्णन किया । 

समाज के संरक्षक सुदर्शन नामदेव , रमाशंकर नामदेव, खेमराज नामदेव, डॉ आशाराम नामदेव,नवीन नामदेव द्वारा सभी को बधाई देते हुए कहा कि नामदेव समाज के युवाओं द्वारा किये जा रहे कार्य सराहनीय है । साथ ही नामदेव समाज के कोषाध्यक्ष दिलीप नामदेव द्वारा समाज हित में किए गए कार्य, और साल भर का लेखा जोखा प्रस्तुत करते हुए आगामी कायक्रमो की जानकारी प्रदान की गई

वही समाज के नगर अध्यक्ष विजय नामदेव द्वारा स्वजातीय बंधुओ सहित सभी प्रदेश वासियों को नामदेव जयंती की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि जिस प्रकार एक एक मोती से मिलकर माला बनती है ठीक उसी प्रकार नामदेव समाज के प्रत्येक व्यक्ति को मिलकर मालारूपी संगठित होना होगा। क्योंकि संगठन में ही शक्ति है।
आप को बता दे कि जयंती में समाज की महिला ,पुरुष और बच्चे शामिल हुए। तो वही नामदेव समाज के संरक्षक रमाशंकर नामदेव ने बताया कि प्रातः आठ बजे से सन्त शिरोमणि नामदेव जी महाराज की प्रतिमा के समक्ष सभी समाज द्वारा विधि विधान से हवन पूजन किया गया, जिसमे समाज की महिला ,पुरुषों और बच्चों ने हवन में आहुतियां देकर पुण्य का लाभ लिया । उसके बाद महाआरती का आयोजन कर भक्तिमय कीर्तन भी हुए । जिसके बाद नामदेव समाज के संरक्षक रमाशंकर नामदेव द्वारा कार्यक्रम का समापन कर प्रसाद कर रूप में विशाल भंडारे का प्रसाद ग्रहण करने का सभी से आग्रह भी किया गया। साथ ही इस कार्यक्रम में उपस्थित सभी सामाजिक बंधुओं ने बेटी बचाओ,बेटी पढ़ाओ, स्वास्थ्य, पर्यावरण सुरक्षा और स्वच्छता पर जोर दिया। इस कार्यक्रम में नामदेव समाज के 2 सैकड़ा लोगो ने आकर अपना मनोबल बढ़ाया 

 रिपोर्ट
भगवती प्रसाद सोनी

No comments


अपना विज्ञापन बॉक्स लगवाएं

       

close