FALSE

Grid

GRID_STYLE
FALSE
TRUE

Breaking News

latest

महोबा, एकल अभियान अभ्युदय यूथ क्लब द्वारा आयोजित News

 महोबा, एकल अभियान अभ्युदय यूथ क्लब द्वारा आयोजित प्रदेश स्तरीय खेल कूद समारोह हेतु आयोजन समिति की बैठक नर्सिंग कुटी में बिनोद कुमार पुरखार ...

 महोबा, एकल अभियान अभ्युदय यूथ क्लब द्वारा आयोजित प्रदेश स्तरीय खेल कूद समारोह हेतु आयोजन समिति की बैठक नर्सिंग कुटी में बिनोद कुमार पुरखार की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई ।

एकल अभियान सम्पूर्ण भारत के ग्रामीण एवं वनवासी क्षेत्रों के एक लाख से अधिक गांवों में समग्र विकास हेतु विगत 34 वर्षों से प्रयत्नशील है। भारत सरकार द्वारा 2017 के गांधी शान्ति पुरस्कार प्राप्त यह अभियान भारत के 340 जिलों के ग्रामीण क्षेत्रों में सफलतापूर्वक चल रहे हैं। एकल विद्यालयों द्वारा पंच‌मुखी शिक्षा के माध्यम से समाज जागरण का सफल प्रयास किया जा रहा है।

एकल अभियान अभ्युदय यूथ क्लब द्वारा विगत वर्ष की भांति इस वर्ष प्रदेश स्तरीय खेल कूद समारोह महोबा में दिनांक 15,16 व 17 नवम्बर 2024 को शिशु शिक्षा निकेतन इण्टर कालेज राठ - रोड महोबा में किया जा रहा है।

इस समारोह का उद्‌घाटन 16 न‌वम्बर को समय प्रातः 10 बजे किया जायेगा। समारोह में दस जिले, जिसमें - कानपुर, चित्रकूट, हमीरपुर, महोबा, ओसी, सुलतानपुर, प्रतापगढ़ कौशाम्बी, फूलपुर व यमुनापार (प्रयागराज) से 360 खिलाड़ी प्रतिभाग करेंगें । खेलकूद समारोह के आयोजन को सफल बनाने के लिए

बैठक में निम्न समिति व कार्यकर्ता पदाधिकारी उपस्थित रहे बिनोद पुरवार, कालका प्रसाद गुप्त, कमलेश चौरसिया, रामप्रकाश पुरवार, शिवकुमार गोस्वामी, राजीव लोचन शुक्ला, शशिकान्त अग्रवाल, ओमप्रकाश यादव, ज्ञान सिंह, प्रहलाद, देवनारायन उपास्थित रहे



जनपद महोबा बुन्देलखण्ड भगवती प्रसाद सोनी स्तरीय खेल कूद समारोह हेतु आयोजन समिति की बैठक नर्सिंग कुटी में बिनोद कुमार पुरखार की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई ।

एकल अभियान सम्पूर्ण भारत के ग्रामीण एवं वनवासी क्षेत्रों के एक लाख से अधिक गांवों में समग्र विकास हेतु विगत 34 वर्षों से प्रयत्नशील है। भारत सरकार द्वारा 2017 के गांधी शान्ति पुरस्कार प्राप्त यह अभियान भारत के 340 जिलों के ग्रामीण क्षेत्रों में सफलतापूर्वक चल रहे हैं। एकल विद्यालयों द्वारा पंच‌मुखी शिक्षा के माध्यम से समाज जागरण का सफल प्रयास किया जा रहा है।

एकल अभियान अभ्युदय यूथ क्लब द्वारा विगत वर्ष की भांति इस वर्ष प्रदेश स्तरीय खेल कूद समारोह महोबा में दिनांक 15,16 व 17 नवम्बर 2024 को शिशु शिक्षा निकेतन इण्टर कालेज राठ - रोड महोबा में किया जा रहा है।

इस समारोह का उद्‌घाटन 16 न‌वम्बर को समय प्रातः 10 बजे किया जायेगा। समारोह में दस जिले, जिसमें - कानपुर, चित्रकूट, हमीरपुर, महोबा, ओसी, सुलतानपुर, प्रतापगढ़ कौशाम्बी, फूलपुर व यमुनापार (प्रयागराज) से 360 खिलाड़ी प्रतिभाग करेंगें । खेलकूद समारोह के आयोजन को सफल बनाने के लिए

बैठक में निम्न समिति व कार्यकर्ता पदाधिकारी उपस्थित रहे बिनोद पुरवार, कालका प्रसाद गुप्त, कमलेश चौरसिया, रामप्रकाश पुरवार, शिवकुमार गोस्वामी, राजीव लोचन शुक्ला, शशिकान्त अग्रवाल, ओमप्रकाश यादव, ज्ञान सिंह, प्रहलाद, देवनारायन उपास्थित रहे

 रिपोर्ट
    भगवती प्रसाद सोनी

No comments


अपना विज्ञापन बॉक्स लगवाएं

       

close