* प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना से प्राप्त होंगें स्थायी रोजगार के अवसर* *युवाओं को प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना अंतर्गत मिलेगा देश की नामी क...
*प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना से प्राप्त होंगें स्थायी रोजगार के अवसर*
*युवाओं को प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना अंतर्गत मिलेगा देश की नामी कम्पनियों में कार्य करने का सुअवसर*
सिंगरौली जिले में प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना अंतर्गत 777 पद जिले की विभिन्न औद्दोगिक प्रतिष्ठानों ( एन.टी.पी.सी. , एन.सी.एल., हिंडाल्को, पावरग्रिड, रिलायंस, टी.एच.डी.सी. इंडिया लिमिटेड आदि) में उपलब्ध हैं जहाँ जिले के एवं सम्पूर्ण प्रदेश के युवा एवं युवतियाँ इस योजना के माध्यम से कार्य करने का अवसर प्राप्त कर सकते हैं I इस योजना अंतर्गत प्रारम्भ में 12 माह तक कंपनियों द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा जिस अवधि में आवेदकों को प्रतिमाह 5000 रूपये भत्ता भी प्रदान किया जायेगा I प्रशिक्षण अवधि के उपरांत आवेदक/ आवेदिका योग्यतानुसार उसी कम्पनी में या देश की किसी भी कम्पनी में स्थायी रोजगार प्राप्त कर सकेंगेंI
प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना अंतर्गत पंजीयन किये जाने हेतु आवेदक/आवेदिका को 10 वीं पास/ डिप्लोमा कोर्स धारक/ आई टी आई कोर्स/ स्नातक की डिग्री धारक/ कम्पूटर डिप्लोमा धारक होना अनिवार्य होगा I आवेदक के पास उपरोक्त में से कोई भी एक डिग्री
संवाददाता
सूरज सिंह
No comments