फतेहपुर प्रखंड के झारखंड सीमा पर बसे कठौतिया केवाल पंचायत के गुरपा बाजार में शुक्रवार को आबो जनजातीय उत्कर्ष अभियान के तहत जागरूकता कार्यक...
फतेहपुर प्रखंड के झारखंड सीमा पर बसे कठौतिया केवाल पंचायत के गुरपा बाजार में शुक्रवार को आबो जनजातीय उत्कर्ष अभियान के तहत जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में ज़िला पदाधिकारी गया डा. त्यागराजन एसएम ने प्रखंड अंतर्गत कठौतिया केवाल पंचायत में बसे अनुसूचित आदिवासी बिरहोर एवं मुंडा जाति को अभियान के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दिए। धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान का उद्देश्य सामाजिक बुनियादी ढांचे, स्वास्थ्य, शिक्षा एवं आजीविका में व्याप्त अंतराल को समाप्त कर जनजातीय क्षेत्रों एवं समुदायों का समग्र और सतत विकास करना है। पीएम नरेंद्र मोदी आज इस अभियान का शुभारंभ राज्य के जमुई आकर किए है। जनजातीय गौरव दिवस के अवसर पर इस अभियान को शुरू की गई है।
प्रखंड के कठौतिया केवाल पंचायत में रहने वाले आदिवासी जाति के लिए यह अभियान प्रस्तावित है।
डीएम ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी जनप्रतिनिधियों एव आमजन मानस को बताया कि धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान को लेकर आदिवासी जाति के लोगों में जागरूकता पैदा करने के साथ ही योजनाओं से अनुसूचित जनजाति परिवारों को आच्छादित करना मुख्य उद्देश्य है।
इस कार्य मे आप सबो की भूमिका निर्णायक होगा। इस योजना के तहत आधार कार्ड पंजीकरण, जनधन योजना, आयुष्मान भारत योजना सहित अन्य सभी विकासात्मक एवं कल्याणकारी योजनाओं से आच्छादित किया जाना है। अभियान का मुख्य मकसद जनजातीय क्षेत्रों में सामाजिक बुनियादी ढांचे, स्वास्थ्य, शिक्षा एवं आजीविका में अंतर को कम करना है।
कार्यक्रम में उपस्थित जिला के अधिकारी, अनुमंडल एवं प्रखंड के सभी पदाधिकारी ने विभागीय योजनाओं के बारे में अनुसूचित जनजाति परिवारों को आच्छादित करने की जानकारी दिए।
कार्यक्रम के पूर्व डीएम गया का स्थानीय समुदाय के लोगो ने ढोल नगाड़े बजा कर उनका जोरदार स्वागत किया है साथ ही डीएम ने उस क्षेत्र के समस्याओं को सुनने एव निराकरण के लिये 25 की संख्या में अलग अलग विभगीय स्टॉल भी लगवाया था, जिसमे आम लोग अपनी संबंधित विभाग वार स्टॉल में जाकर समस्या को बताया है और निराकरण निश्चित रूप से करवाने की बात कही है। डीएम ने सभी स्टॉल का बारी बारी से निरीक्षण किया है। मेडिकल शिविर का भी आयोजन किया गया है जिसमें 100 से अधिक लोगों को उपचार किया गया है। राशन कार्ड सिविल में लगभग 40 से अधिक आवेदन राशन कार्ड बनाने संबंधित उपलब्ध हुए हैं जिस पर जिला पदाधिकारी में प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी को निर्देश दिया है कि प्राप्त आवेदनों को सही से जांच कर उन्हें लाभ पहुंचावे। इसके अलावा व्यापक पैमाने पर अभियान चलाकर इस क्षेत्र के लोगों को राशन कार्ड से जोड़ने का काम करें। अनेको किसानों को बीज वितरण भी किए गए हैं।
जिला पदाधिकारी ने कहा कि भगवान उर्स मुंडा के 150वा जयंती के अवसर पर संपूर्ण देश में यह कार्यक्रम व्यापक पैमाने पर चलाया जा रहा है जिला पदाधिकारी ने सभी को धन्यवाद देते हुए कहा कि आप बड़ी संख्या में लोग यहां पर पहुंचे हैं इसके लिए आपको पूनः धन्यवाद दिया है। उन्होंने कहा कि सभी बुनियादी सुविधाओं सभी टोलों में पहुंचा जा रहा है। जिस टोले में जहां बुनियादी सुविधा की कमी है उन क्षेत्रों में कैंप लगाकर कमी को दूर किया जा रहा है। पेंशन, स्वास्थ्य, बिजली, जीविकोपार्जन, कृषि बीज सहायता योजना सहित अन्य जो भी सरकार की कल्याणकारी योजनाएं हैं आपके दरवाजे तक पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि नल जल योजना सामुदायिक शौचालय आंगनबाड़ी केंद्र में पूरी फैसिलिटी उपलब्ध कराने के लिए तेजी से कार्य किया जा रहे हैं इसके अलावा परिवहन विभाग द्वारा बस स्टैंड का भी निर्माण तेजी से करवाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति बहुल क्षेत्र के लिए अनेको योजनाओं का संचालित किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार के साथ कदम से कदम मिलाकर योजनाओं को पूरी जानकारी आप सभी को दिलाने का कार्य के लिए विभिन्न प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी को भी नियुक्ति की गई है जो सरकार की सभी योजनाओं के बारे में आपको अवगत कराएंगे एवं योजनाओं का नाम दिलाने में मदद करेंगे उन्होंने कहा कि पंचायत सचिव राजस्व कर्मचारी सेविका सहायिका सहित अनेको प्रकार के कर्मियों को पुरी दायित्व इंद्रधारित किया गया है कि राज्य सरकार की जितनी भी योजनाएं हैं अपने-अपने क्षेत्र के लोगों को बताएं एवं उसे योजना से जोड़ते हुए लोगों को जागरूक करें और उन्हें लाभ दिलाने में मदद करें।
उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन की विशेष पहल पर वैसे छुटे हुए अनुसूचित जाति जनजाति के टोले जहां योजनाएं से वंचित है, उन्हें क्षेत्र में महादलित समग्र उत्थान कार्यक्रम चलाकर लाभ पहुंचाने का कार्य भी तेजी से किया जा रहा है।
report
ved raj
No comments