FALSE

Grid

GRID_STYLE
FALSE
TRUE

Breaking News

latest

तहसील दिवस बना अधिकारियों की खानापूर्ति का अड्डा News

    तहसील दिवस बना अधिकारियों की खानापूर्ति का अड्डा 38 शिकायतें में 5 शिकायतों का मौके पर निस्तारण महोबा तहसील में संपूर्ण समाधान दिवस का आ...

 

 

तहसील दिवस बना अधिकारियों की खानापूर्ति का अड्डा 38 शिकायतें में 5 शिकायतों का मौके पर निस्तारण

महोबा तहसील में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन जिला स्तरीय अधिकारियों की उपस्थिति में किया गया।इसमें अपर जिलाधिकारी न्यायिक शिशिर कुमार, मुख्य विकास अधिकारी हरेंद्र कुमार सिंह, उपजिलाधिकारी जितेंद्र कुमार सिंह द्वारा लोगों की समस्याओं को सुना गया।

इस मौके पर तहसील महोबा से कुल 38 शिकायतें प्राप्त हुईं जिनमें से 05 शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया।इसी प्रकार तहसील कुलपहाड़ में उपजिलाधिकारी अनुराग प्रसाद की अध्यक्षता में 24 में से 03 तथा तहसील चरखारी में उपजिलाधिकारी प्रदीप कुमार की अध्यक्षता में 19 में से 02 शिकायतों का निस्तारण मौके पर किया गया।


शिकायतों का अनुश्रवण करते हुए अपर जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी शिकायतों का निस्तारण समयबद्ध, गुणवत्तापूर्ण तथा संतुष्टि के आधार पर किया जाए।उन्होंने कहा कि शिकायत का निस्तारण करने से पहले शिकायत कर्ता से जरूर बात की जाए।शिकायत निस्तारण से यदि शिकायत कर्ता संतुष्ट नहीं है तो शिकायत को निस्तारित नहीं माना जायेगा।

यह भी कहा कि अधिकारी गण आईजीआरएस और सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों के निपटान में लापरवाही न बरतें, इन शिकायतों के बारे में मुख्यमंत्री कार्यालय से फीडबैक लिया जाता है।अतः शासन के मंशा के अनुरूप सम्पूर्ण समाधान दिवस में आये हर फरियादी की छोटी या बड़ी प्रत्येक समस्या को गम्भीरता से सुना जाए और कागज पर नही बल्कि धरातल पर शिकायतों का निस्तारण कर समय सीमा के अन्तर्गत ही उनका निराकरण भी सुनिश्चित किया जाए ताकि फरियादियों को इधर-उधर अपनी समस्याओं को लेकर भटकना न पड़े।उन्होंने कहा शिकायतों के निस्तारण की गुणवत्ता की जॉच की जायेगी। यदि निस्तारण में फर्जी वाड़ा मिला तो निश्चित ही निस्तारण करने वाले अधिकारियों/कर्मचारियों के खिलाफ कार्यवाही की जायेगी।

उन्होंने कहा कि लेखपाल जब अपने क्षेत्र के ग्रामों में जाएँ तब दिग्गी पिटवाकर ग्रामीणों को सूचित करें और उनकी समस्याएं सुनकर उनका निस्तारण करें, यदि कोई बड़ी समस्या है तो अपने उपजिलाधिकारी को अवगत कराएं।

जनपद महोबा बुन्देलखण्ड भगवती प्रसाद सोनी

No comments


अपना विज्ञापन बॉक्स लगवाएं

       

close