माधव इंटरनेशनल स्कूल में सड़क सुरक्षा एवं वाहनों की फिटनेस पर जागरूकता बैठक आयोजित महोबा, माधव इंटरनेशनल स्कूल, छतरपुर रोड, महोबा मे सड...
माधव इंटरनेशनल स्कूल में सड़क सुरक्षा एवं वाहनों की फिटनेस पर जागरूकता बैठक आयोजित
महोबा, माधव इंटरनेशनल स्कूल, छतरपुर रोड, महोबा मे सड़क सुरक्षा और स्कूल वाहनों की फिटनेस पर केंद्रित एक महत्वपूर्ण जागरूकता बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में एआरटीओ दया शंकर, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राहुल मिश्रा, जिला विद्यालय निरीक्षक, और आल्हा प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के अध्यक्ष सुबोध बिदुआ समेत जिले के कई स्कूल प्रबंधक शामिल हुए। *सड़क सुरक्षा पर एआरटीओ का सख्त रुख बैठक में एआरटीओ दया शंकर ने स्कूल प्रबंधकों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करते हुए कहा कि बिना फिटनेस प्रमाणपत्र के स्कूल वाहनों का संचालन पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा। उन्होंने सभी स्कूल प्रबंधकों को निर्देश दिया कि वे आगामी दो सप्ताह के भीतर अपनी गाड़ियों की फिटनेस पूरी कराएं, अन्यथा नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। **नाबालिग वाहन चालकों पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी का निर्देश जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी श्री राहुल मिश्रा ने स्पष्ट निर्देश दिए कि 18 वर्ष से कम आयु के छात्रों को वाहन चलाकर स्कूल आने की अनुमति न दी जाए। उन्होंने कहा कि यदि कोई अभिभावक अपने बच्चे को वाहन चलाने के लिए मजबूर करता है, तो इसकी सूचना स्कूल प्रबंधन द्वारा जिला कार्यालय को दी जाए। ऐसे मामलों में संबंधित अभिभावकों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। *सड़क सुरक्षा पर विद्यालयों में विशेष पहल
जिला विद्यालय निरीक्षक ने सुझाव दिया कि सभी स्कूल अपने परिसरों में सड़क सुरक्षा संबंधी प्रेरणादायक स्लोगन लिखवाएं और प्रार्थना सभा के दौरान बच्चों को सड़क सुरक्षा के नियमों के बारे में रोज़ाना 15 मिनट जागरूक करें। यह पहल बच्चों में सड़क पर सुरक्षित व्यवहार करने की आदत विकसित करेगी।अधिकारियों के निर्देशों का समर्थन
आल्हा प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के अध्यक्ष सुबोध बिदुआ ने अधिकारियों द्वारा दिए गए सभी निर्देशों का पूर्ण समर्थन करते हुए कहा कि एसोसिएशन के सभी सदस्य इनका पालन सुनिश्चित करेंगे। *सम्मान एवं आभार व्यक्त बैठक के समापन पर माधव इंटरनेशनल स्कूल के प्रबंधक डॉ. उर्मणि कौशल ने बैठक में उपस्थित सभी अधिकारियों और प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के अध्यक्ष सुबोध बिदुआ को शाल भेंट कर सम्मानित किया। उन्होंने इस सार्थक पहल के लिए अधिकारियों का आभार व्यक्त किया। सभी स्कूल प्रबंधकों ने एक स्वर में इस बैठक को ज्ञानवर्धक और प्रेरणादायक बताया। सड़क सुरक्षा की दिशा में एक अहम कदम यह बैठक न केवल स्कूल प्रबंधकों बल्कि छात्रों और उनके अभिभावकों के लिए भी एक महत्वपूर्ण संदेश लेकर आई। स्कूल वाहनों की फिटनेस और सड़क सुरक्षा के प्रति यह सख्त रवैया जिले में सुरक्षित यातायात का मार्ग प्रशस्त करेगा।
जनपद महोबा बुन्देलखण्ड भगवती प्रसाद सोनी
No comments