FALSE

Grid

GRID_STYLE
FALSE
TRUE

Breaking News

latest

बुलंदशहर की डिबाई में आखिर एक जिन्दगी को लील गया डिबाई का नैशनल हाईवेNews

 मंडल के जनपद बुलंदशहर की डिबाई में आखिर एक जिन्दगी को लील गया डिबाई का नैशनल हाईवे 509 आपको बताते चलें कि लगभग दो तीन साल से डिबाई के नैशनल...


 मंडल के जनपद बुलंदशहर की डिबाई में आखिर एक जिन्दगी को लील गया डिबाई का नैशनल हाईवे 509


आपको बताते चलें कि लगभग दो तीन साल से डिबाई के नैशनल हाईवे पर पानी के पाईप लीकेज की बजह से जगह जगह गहरे गड्ढे हो गए हैं।

लेकिन जिम्मेदार हैं कि अपनी ऑंखें मूदे हैं और अपनी जिम्मेदारी से भी बच रहे हैं ।जिसका परिणाम एक बुजुर्ग महिला को अपनी जान देकर चुकानी पड़ी। 
दरअसल मामला है


डिबाई नगर के नैशनल हाईवे 509 का जहां एक 25 वर्षीय बाइक सवार दीपक  दनकौर निवासी बुलंदशहर की ओर से डिबाई की तरफ आ रहा था।तभी ही डिबाई के टाउन स्कूल के सामने सड़क के बीचों-बीच गहरे गड्ढे में वाईक अनियंत्रित हो गई।
 जो सड़क के किनारे खड़ी 55 वर्षीय महिला से जा टकराई।जिसकी बजह से बाइक सवार और महिला दोनों ही गंभीर रूप से घायल हो गए।जिन्हें स्थानीय दुकानदारों की मदद से  तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया। 
प्राथमिक उपचार के बाद दोनों की गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया।जहां इलाज के दौरान जिला अस्पताल में महिला की मौत हो गई 
और घायल युवक का इलाज चल रहा है।
इन सबसे के बीच केवल एक सवाल खड़ा जरूर होता है कि समय रहते अगर पानी के पाइपों की लीकेज को सही कर दिया गया होता तो 
सायद आज एक महिला अपने परिवार के बीच जिन्दा होती।आखिर उस महिला की मौत का जिम्मेदार कौन है।मृतक महिला डिबाई क्षेत्र के गांव कुसया फतेहाबाद की 55 वर्षीय प्रेमवती बताई जा रही ह

 report  
      Sanjay Kumar Gautam

No comments


अपना विज्ञापन बॉक्स लगवाएं

       

close