केंद्रीय आधोगिक सुरक्षा बल ने रंगोली प्रतियोगिता का किया आयोजन। केरेडारी केरेडारी : केंद्रीय आधोगिक सुरक्षा बल इकाई एनटीपीसी सीएमपी द्वार...
केंद्रीय आधोगिक सुरक्षा बल ने रंगोली प्रतियोगिता का किया आयोजन।
केरेडारी
केरेडारी : केंद्रीय आधोगिक सुरक्षा बल इकाई एनटीपीसी सीएमपी द्वारा रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता केंद्रीय आधोगिक सुरक्षा बल इकाई एनटीपीसी-सीएमपी हजारीबाग के संरक्षिका के पारिवारिक आवास में रंगोली प्रतियोगिता आयोजित की गई। इस प्रतियोगिता में बल के सदस्यो के परिवार जनों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। और एक से बढ़कर एक रंगोली बनाई। जिस प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय प्रतिभागियो को इकाई संरक्षिका की अध्यक्षा सह मुख्य अतिथि निहारिका द्वारा पुरस्कार देकर पुरस्कृत किया गया। मौके पर सुरभि रीता देवी सुवर्णा समेत केंद्रीय आधोगिक सुरक्षा बल के कई लोग मौजूद थे।
ब्यूरो रिपोर्ट हजारीबाग
Ashok Banty Raj - 9835533100
No comments