FALSE

Grid

GRID_STYLE
FALSE
TRUE

Breaking News

latest

गया वन प्रमंडल स्थित ब्रह्म वन में डा॰ प्रेम कुमार माननीय मंत्री पर्यावरण वन एवंNews

 आज दिनांक 22.11.2024 को गया वन प्रमंडल स्थित ब्रह्म वन में डा॰ प्रेम कुमार माननीय मंत्री पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के द्वारा गय...



 आज दिनांक 22.11.2024 को गया वन प्रमंडल स्थित ब्रह्म वन में डा॰ प्रेम कुमार माननीय मंत्री पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के द्वारा गया वन प्रमंडल में किए जा रहे कार्यों तथा आगामी योजनाओं के विषय में समीक्षा बैठक की जिसमें उन्होंने गया वन प्रमंडल में विभिन्न स्तरों पर मानवबल की कमी , मृदा जल संरक्षण योजना की प्रगति, आधारभूत संरचनाओं के विषय में , गया स्थित गांधी मैदान के सौंदर्यीकरण की योजना तथा ईको टूरिज्म की योजनाओं के विषय में समीक्षा की ।


इस दौरान डा० प्रेम कुमार माननीय मंत्री पर्यावरण , वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग द्वारा बताया गया कि बिहार राज्य की सरकारी भूमि की पहचान कर उनपर मीयावाकी  पद्धति के तहत वनरोपण कर बिहार की हरियाली को 33 प्रतिशत तक बढ़ायें । स्कूल कॉलेज एवं अन्य संस्थानों में भी ख़ाली भूमि देखकर उनमें वृक्षारोपण किया जाये। प्रखंड स्तर पर पर्यावरण के विषय में जागरूक व्यक्तियों की तथा वन प्रबंधन समिति , जैव विविधता समिति के सदस्यों के साथ बैठक की जाये ताकि पर्यावरण सुरक्षा को एक जन आंदोलन में बदला जा सके ।

इस अवसर पर डॉ प्रेम कुमार , माननीय मंत्री , पर्यावरण , वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग , श्री एस सुधाकर ( भा॰ व॰ से॰) वन संरक्षक गया अंचल , गया श्री शशिकांत कुमार ( भा॰ व ॰ से ॰) वन प्रमंडल पदाधिकारी गया वन प्रमंडल , श्रीमती शुभ लक्ष्मी ज्योति , सहायक वन संरक्षक गया वन प्रमंडल , वनों के क्षेत्र पदाधिकारी गया वन प्रक्षेत्र एवं अन्य वन अधिकारी उपस्थित रहे । 

 report
sushma kumari 


No comments


अपना विज्ञापन बॉक्स लगवाएं

       

close