भोगांव। गुरु नानक देव संत के साथ एक महान समाज सुधारक थे। उन्होंने सदैव जातिवाद, ऊंचनीच तथा पाखंड, आडंबरों का विरोध कर मानवतावादी संदेश दिया।...
भोगांव। गुरु नानक देव संत के साथ एक महान समाज सुधारक थे। उन्होंने सदैव जातिवाद, ऊंचनीच तथा पाखंड, आडंबरों का विरोध कर मानवतावादी संदेश दिया।
यह विचार रविवार को नगर की मोहल्ला सिंधी गली में स्थित गुरुद्वारा में गुरु नानक जयंती को समर्पित आयोजित कार्यक्रम में नगर पंचायत चेयरमेन नेहा तिवारी ने व्यक्त किये। उन्होंने कहा कि गुरु नानक देव सिखों के ही नहीं बल्कि विश्व के गुरु थे उन्होंने विश्व भ्रमण के दौरान सभी को ईमानदारी की कमाई कर असहाय, गरीबों की मदद करने का संदेश दिया। सीओ सत्य प्रकाश शर्मा ने कहा कि गुरु नानक देव ने जातिवाद, धर्मवाद पर कुठाराघात करते हुए ईश्वर- अल्लाह एक ही नाम का संदेश देकर मानव को जोड़ने की बात कही थी। पूर्व में गुरुद्वारा में सजाये गये कीर्तन दरबार में मैनपुरी के रागी जत्था ने शब्द कीर्तन के द्वारा श्रद्धालुओं को निहाल कर गुरु नानक देव का गुण गान किया।
चेयरमैन नेहा तिवारी, सीओ सत्यप्रकाश शर्मा,चेयरमैन प्रतिनिधि आशीष तिवारी, इंस्पेक्टर अपराध रामजी मल धाकड़, महिला उप निरीक्षक मोनिका चौधरी आदि को सरोपा भेंट कर सम्मानित किया गया। अंत में अरदास कर प्रसाद, लंगर वितरित किया गया।
इस अवसर पर सरदार सोहन सिंह, सतनाम सिंह, नरेंद्र सलूजा, जोगेंद्र लाल अरोड़ा, दलजीत सिंह, संजय सैनी, सभासद अजय यादव गुल्लू,सिमरनजीत सिंह, दलजीत कौर, शालू सलूजा, प्रवीणा अरोड़ा मौजूद रहे।
रिपोर्ट
प्रदीप सैनी
No comments