FALSE

Grid

GRID_STYLE
FALSE
TRUE

Breaking News

latest

नेशनल पीजी कॉलेज में एनसीसी का 10 दिवसीय कंबाइंड एनुअल ट्रेनिंग News

  भोगांव।नेशनल पीजी कॉलेज में एनसीसी का 10 दिवसीय कंबाइंड एनुअल ट्रेनिंग कैंप का शुभारंभ सोमवार की देर सायं हुआ।कैंप कमांडेंड नीरज सिंह ने ए...

 

भोगांव।नेशनल पीजी कॉलेज में एनसीसी का 10 दिवसीय कंबाइंड एनुअल ट्रेनिंग कैंप का शुभारंभ सोमवार की देर सायं हुआ।कैंप कमांडेंड नीरज सिंह ने एन सी सी कैडेटों को एन सी सी के महत्व की जानकारी दी।
             कैंप के दूसरे दिन सभी कैडेट्स को अलग-अलग प्लाटून बनाकर उनकी विधिवत ट्रेडिंग कक्षाएं प्रारंभ हुई।ट्रेनिंग कैंप में आर्मी के ट्रेंड अफसरो ने जिले के कैडेट्स को मैप रीडिंग हथियार प्रशिक्षण, फील्ड क्राफ्ट और बैटल क्राफ्ट जैसे महत्वपूर्ण सुरक्षा संबंधी विषयों का प्रशिक्षण दिया। मॉर्निंग की शुरुआत में कैडेट्स को शारीरिक व्यायाम करवाया गया। इसी प्रकार 4:00 बजे से 6:00 बजे तक सभी कैडेट्स को खेल का प्रशिक्षण दिया गया। कमांडिंग आफिसर कर्नल नीरज सिंह ने बताया की 10 दिन में सभी कैडेट्स को सुरक्षा संबंधी महत्वपूर्ण प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। कॉलेज के प्राचार्य प्रोफेसर एसके निमेष ने बताया किया 10 दिवसीय एनसीसी कैंप एनसीसी कैडेट्स के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है। कैडेट्स की पर्सनैलिटी डेवलपमेंट में इस कैंप की महत्वपूर्ण भूमिका होती है।    
          एनसीसी के माध्यम से कैडेट्स न केवल एकता एवं अनुशासन सीखते हैं बल्कि देश की सेवा करने हेतु देश के सुरक्षा बलों में भर्ती होने के लिए आतुर हो जाते हैं। कैंप में शामिल कैडेट का शारीरिक मानसिक विकास भी होता है और वह देश के महत्वपूर्ण नागरिक बन पाते हैं। इस कंबाइंड एनुअल ट्रेनिंग कैंप का संचालन 3 यूपी बटालियन मैनपुरी द्वारा किया जा रहा है। डिप्टी कमांडिंग ऑफिसर लेफ्टिनेंट कर्नल जीएस कौशल, सीनियर ए एन ओ प्रोफेसर मेजर राजीव रंजन, लेफ्टिनेंट डॉ सविता, लेफ्टिनेंट अवधेश कुमार, लेफ्टिनेंट प्रदीप कुमार, एस एम दरिया सिंह, सीनियर जेसीओ राजेश कुमार, ट्रेनिंग ट्रेनिंग जेसीओ नायक सूबेदार विवेक पीठानिया सूबेदार कृष्ण बहादुर थापा, बी एच एम अनूप ठाकुरी आज सभी लोग आगामी 10 दिनों तक जिले के कैडेट्स को प्रशिक्षण प्रदान करेंगे।   
         महाविद्यालय के सचिव नकुल सक्सेना ने बताया कि एनसीसी का कैंप आना हमारे महाविद्यालय के लिए गौरव की बात है। एनसीसी कैंप के माध्यम से महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं एवं जिले के अन्य महाविद्यालयों एवं कॉलेज के छात्र-छात्राओं का राष्ट्र सेवा का भाव उत्पन्न होता है। कैंप के संचालन में महाविद्यालय परिवार हमेशा सहयोग करने के लिए तैयार रहता है।

Report 
       Pradeep Saini

No comments


अपना विज्ञापन बॉक्स लगवाएं

       

close