उपायुक्त ने एनटीपीसी के अधिकारीयों के साथ समीक्षात्मक बैठक की हजारीबाग/झारखंड News 24 First Express उपायुक्त नैंसी सहाय ने सोमवार को ...
उपायुक्त ने एनटीपीसी के अधिकारीयों के साथ समीक्षात्मक बैठक की
हजारीबाग/झारखंड
News 24 First Express
उपायुक्त नैंसी सहाय ने सोमवार को अपने कार्यालय सभागार में एनटीपीसी के अधिकारीयों के साथ समीक्षात्मक बैठक की। बैठक में उपायुक्त ने एनटीपीसी के अंतर्गत संचालित चट्टीबरियातू कोल माइनिंग परियोजना, केरेडारी कोल माइनिंग परियोजना, बादम कोल माइनिंग परियोजना और पकरी बरवाडीह कोल माइनिंग परियोजना के प्रतिनिधियों से ट्रांसपोर्टिंग सड़क, स्कूल टैगिंग, ट्रांसपोर्टिंग,ओबी डंप, पेमेंट, जीएम लैंड का सत्यापन आदि से संबंधित कार्य, आंगनबाड़ी रिलोकेट, स्टैटमेंट 6, बिरहोर परिवारों से संबंधित मामलों आदि की जानकारी ली।
बैठक में उपायुक्त ने चट्टी बरियातू कोल माइनिंग परियोजना के अधिकारी को एसडीएम से समन्वय बनाकर जोरदाग गांव में बने ट्रांसपोर्टिंग सड़क को शुरुआत करने की योजना पर कार्य करने का निर्देश दिया। बैठक में उपायुक्त ने जोरदाग स्कूल के बच्चों को शिफ्ट करने, स्कूल के लिए नए लैंड को चिन्हित करने और स्कूल का मिजरमेंट एक सप्ताह के अंदर करने का निदेश संबंधित अंचल के सीओ व संबंधित माइनिंग परियोजना के अधिकारी को दिया। बैठक में उपायुक्त ने संबंधित पदाधिकारी को पगार स्कूल का वर्कआउट करने और जीएम लैंड का सत्यापन कर पेमेंट करने का निर्देश दिया।
बैठक में उपायुक्त ने बताया कि गोंदलपुरा पंचायत भवन को रिलोकेट किया जाना है, इसके लिए उन्होंने संबंधित सीओ को आंगनबाड़ी केंद्र के निर्माण के लिए भूमि चयन करने का निर्देश दिया। पकरी बरवाडीह कोल माइनिंग प्रोजेक्ट के अधिकारी ने उपायुक्त को स्टेटमेंट 6 की पेंडिग, जीएम और जेजे लैंड से संबंधित परेशानी, एफआरए एनओसी, आर एन्ड आर कॉलोनी, स्कूल सिन्द्वारी का टैगिंग आदि मामलों से अवगत कराया। जिस पर उपायुक्त ने संबंधित सीओ से समन्वय बनाकर पेंडिंग आदि मामलों को दूर करने की बात कही।
ब्यूरो रिपोर्ट हजारीबाग
Ashok Banty Raj - 9835533100
No comments