FALSE

Grid

GRID_STYLE
FALSE
TRUE

Breaking News

latest

पार्षदों के दल ने पार्षद और कार्यकारणी सदस्य मंसूर बदर और पार्षद अहमद मलिक News

  पार्षदों के दल ने पार्षद और कार्यकारणी सदस्य मंसूर बदर और पार्षद अहमद मलिक के नेतृत्व में नगर और 32 गांवो में पिछले 10 माह से निर्माण विभा...

 


पार्षदों के दल ने पार्षद और कार्यकारणी सदस्य मंसूर बदर और पार्षद अहमद मलिक के नेतृत्व में नगर और 32 गांवो में पिछले 10 माह से निर्माण विभाग से टेंडर ना होने,नगर में रात में झींगुर(कीटो) के बहुत संख्या में आने,लोगो के मोटरसाइकिल/स्कूटर पर चलने वालो के मुंह/नाक में आने,नगर व 32 गांवो में सफाई कर्मचारियों की कमी,वार्ड 32 के पार्षद के घर के बाहर टूटी सड़क के कार्यों को अविलंब करवाने हेतु

नगर आयुक्त संजय चौहान को सौंपा ज्ञापन,बोले नगर आयुक्त जल्द होने सभी काम
नगर निगम सहारनपुर के पार्षदों का दल पार्षद और कार्यकारणी सदस्य मंसूर बदर और अहमद मलिक के साथ निगम की समस्याओं के हल को करवाने के लिए नगर आयुक्त संजय चौहान से मिला

,पार्षद मंसूर बदर ने बताया की इस समय नगर में झींगुर(कीटो) का प्रकोप हैं शाम में ही इतने कीट निकलते हैं की लोग जब स्कूटर/मोटरसाइकिल से निकलते हैं तो वो उनके मुंह/नाक में आते हैं,निगम के स्वास्थ्य विभाग से अविलंब कीटनाशक स्प्रे/फोगिग हो,पार्षद मंसूर बदर ने नगर और 32 गांवो में सफाई कर्मचारियों की कमी को उठाते हुए कहा की जनसंख्या के आधार पर अविलंब सफाई कर्मचारियों की जहां जहां जिस वार्ड में कमी हो तुरंत पूर्ति हो,पार्षद अहमद मलिक और पार्षद समीर अंसारी और पार्षद सईद सिद्दीकी ने निगम में पिछले 10 माह से निर्माण विभाग से टैंडर ना होने सड़को के क्षतिग्रस्त होने की मांग को उठाया,पार्षदों ने बताया की यदि ऐसा ही चलता रहा तो पांच साल में मात्र 5 सड़के ही बन पाएगी पार्षद आसिफ अंसारी और गुलजेब खान और जफर अंसारी ने बताया की सड़क ना बनने से लोगो को बहुत दिक्कतें हैं अविलंब सड़को के टेंडर हो,पार्षदों ने 31 मिनी ट्यूबवेल के कार्य ना होने के मुद्दे को भी जोर शोर से उठाया पार्षद मोहर्रम अली पप्पू,पार्षद एडवोकेट जावेद और डॉक्टर मंसूर पार्षद ने सफाई कर्मचारियों की कमी के बारे में बताया नगर आयुक्त ने सभी विभागों के अधिकारियों को समस्याओं के समाधान के लिए निर्देशित किया!

 report
       ताबिश  फैज़ान
 

No comments


अपना विज्ञापन बॉक्स लगवाएं

       

close