उड़ान परियोजना से जुड़े किशोरियों ने किया कुशल युवा प्रोग्राम केंद्र का दर् उड़ान (महिला एवं बाल विकास निगम, बिहार सरकार, यूनिसेफ तथा एक्शन ...
उड़ान परियोजना से जुड़े किशोरियों ने किया कुशल युवा प्रोग्राम केंद्र का दर्
उड़ान (महिला एवं बाल विकास निगम, बिहार सरकार, यूनिसेफ तथा एक्शन एड एसोसिएशन की संयुक्त) परियोजना के अंतर्गत फतेहपुर प्रखंड कार्यालय स्थित कुशल युवा प्रोग्राम केंद्र में उड़ान परियोजना से जुड़े बच्चो का उन्मुखीकरण कार्यक्रम हुआ। इस कार्यक्रम में फतेहपुर तथा टनकुप्पा के 30 किशोरियों तथा संबंधित विकास मित्रो ने भाग लिया।
एक्शन एड उड़ान के जिला समन्वयक के द्वारा कार्यक्रम में सम्मिलित सभी लोगो को कुशल युवा कार्यक्रम की उपयोगिता तथा किशोर किशोरी को होने वाले संभावित लाभ के बारे में बताया गया साथ *युथ हुब* मोबाइल एप्लीकेशन के बारे में सभी सहभागियों को बताया गया की कैसे इसकी सहायता से मुफ्त ट्रेनिंग और रोजगार तलाशा जा सकता है।
केंद्र संचालक विक्की कुमार के द्वारा वर्तमान समय में तकनीकी ज्ञान की आवश्यकता तथा उपयोगिता पर चर्चा करते हुए सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं तथा संबंधित कोर्सों के बारे विस्तृत जानकारी दी गई।
सामाजिक और आर्थिक रूप से कमजोर विद्यार्थियों को स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड जैसी सरकारी योजना से मिलने वाली सहायता तथा इसको प्राप्त करने के लिए आवश्यक दस्तावेज तथा प्रक्रिया की भी जानकारी दी गई।
कार्यक्रम में उड़ान प्रखंड समन्यक शत्रुध्न दास के द्वारा कुशल युवा प्रोग्राम के द्वारा उपलब्ध सुविधाओं को समुदाय के स्तर पर विस्तृत रूप से प्रचार प्रसार करने हेतु किशोर किशोरी तथा विकास मित्रो के सहयोग पर जोड़ दिया और समाज में तकनीकी जागरूकता लाने के लिए ज्यादा ज्यादा लोगो को इससे जोड़ने के प्रयासों पर चर्चा की।
रिपोर्ट
वेदराज
No comments