FALSE

Grid

GRID_STYLE
FALSE
TRUE

Breaking News

latest

वार्ड पार्षद द्वारा माफी की चिट्ठी भी मदरसे को भिजवाईNews

पार्षदों के एक दल ने कहा मदरसा प्रकरण और चप्पल प्रकरण एक हफ्ते पहले ही शहर के जिम्मेदार औसाफ गुड्डू और मसूद बदर द्वारा निपटा दिया गया था - व...

पार्षदों के एक दल ने कहा मदरसा प्रकरण और चप्पल प्रकरण एक हफ्ते पहले ही शहर के जिम्मेदार औसाफ गुड्डू और मसूद बदर द्वारा निपटा दिया गया था - वार्ड पार्षद द्वारा माफी की चिट्ठी भी मदरसे को भिजवाई गई थी-फिर भी कुछ लोग सस्ती शोहरत पाने के लिए गंदी राजनीति कर मदरसे क़ो बदनाम कर रहे है

पार्षदों के एक दल ने कहा की कुछ लोग सस्ती शोहरत पाने के लिए मदरसे क़ो बीच मे लेकर गंदी राजनीति कर रहे हैं -जिसकी जितनी निंदा की जाये वो कम है-मदरसा और नाला प्रकरण के साथ चप्पल प्रकरण भी एक हफ्ते पहले ही समाप्त हो गया था -जिसमे वार्ड पार्षद द्वारा माफी की एक चिट्ठी भी मदरसे को दी गई थी और चप्पल प्रकरण भी शहर के जिम्मेदार मोहम्मद औसाफ गुड्डू और मसूद बदर के द्वारा निपटा दिया गया था- उन्होंने कहना घर था की मेला गुगाल के कार्यक्रमो में व्यस्त रहने की वजह से उक्त पत्र थाने नही जा पाया था - जिसको मुद्दा बनाकर कुछ लोग गंदी राजनीति कर रहे हैं - आज चप्पल प्रकरण के जांच अधिकारी के ब्यान दर्ज कराने के बाद फिर से गरमाये मदरसा प्रकरण के बाद मोहम्मद ओसाफ गुड्डू के आवास पर एक बुलाई गई- बैठक में पार्षद अहमद मलिक,सईद अहमद सिद्दीकी, समीर अंसारी पार्षद,मंसूर बदर पार्षद, पार्षद इज़हार मंसूरी - पार्षद गुलजेब खान  - पार्षद आसिफ पार्षद - पार्षद जफर अंसारी शामिल हुये और पूरे मामले क़ो लेकर विचार विमर्श किया गया और मामले को तूल देने वाले लोगों की भी निंदा की गईं

     रिपोर्ट 
         ताबिश फैज़ान

No comments


अपना विज्ञापन बॉक्स लगवाएं

       

close