आज दिनांक-21.10.2024 को संयुक्त कृषि भवन बाजार समिति प्रागंण, चंदौती, मे भूमि संरक्षण विभाग द्वारा "रबी फसल के उन्नत तकनीक" विषय प...
आज दिनांक-21.10.2024 को संयुक्त कृषि भवन बाजार समिति प्रागंण, चंदौती, मे भूमि संरक्षण विभाग द्वारा "रबी फसल के उन्नत तकनीक" विषय पर प्रधानमंत्री कृषि सींच योजना-जलछाजन विकास 2.0 परियोजना क्षेत्र के 100 किसानों के लिए एक प्रभाग दिया गया।
प्रशिक्षण कार्यक्रम संयुक्त निदेशक (कृषि अभियंत्रण) मगध विभाग, जिला कृषि विभाग, उप निदेशक (कृषि अभियंत्रण) भूमि संरक्षण, सहायक निदेशक (कृषि अभियंत्रण) भूमि संरक्षण, सहायक निदेशक (कृषि अभियंत्रण) भूमि संरक्षण द्वारा किया गया। , गया, प्रोजेक्ट मैनेजर-सह-तकनीकी विशेषज्ञ, WCDC द्वारा एवं जिला परामर्शदाता रा0खा0सु0मी0 दीप कॅलम द्वारा प्रशिक्षण का शुभारम्भ किया गया। प्रशिक्षण में कहा गया है कि 100 किसानों को प्रशिक्षण दिया गया है, साथ ही अन्य विभागों में भी शामिल हैं, प्रधानमंत्री कृषि सील योजना-जलछाजन विकास 2.0, बागवानी, मिट्टी जांच, कृषि विभाग द्वारा होने वाले रबी महाअभियान की जानकारी दी गई है।
रिपोर्ट
वेदराज
No comments