मोती से गुड़िया बनाने का तीन दिवसीय प्रशिक्षण सफलतापूर्वक किया पूरा केरेडारी /हजारीबाग News 24 First Express एनटीपीसी माइनिंग लिमिटेड के ...
मोती से गुड़िया बनाने का तीन दिवसीय प्रशिक्षण सफलतापूर्वक किया पूरा
केरेडारी /हजारीबाग
News 24 First Express
एनटीपीसी माइनिंग लिमिटेड के चट्टी बरियातू कोयला खनन परियोजना के अंतर्गत संस्कृति महिला समिति ने मोती से गुड़िया बनाने का तीन दिवसीय प्रशिक्षण सफलतापूर्वक पूरा किया इस प्रशिक्षण का समापन 18 अक्टूबर को चट्टी बरियातू पंचायत भवन मे हुआ, जिसमें समिति की अध्यक्ष दुर्गेश प्रसाद और उपाध्यक्ष राखी गुप्ता ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। दुर्गेश प्रसाद ने कहा, “हमारे लिए यह गर्व का क्षण है कि हम इन महिलाओं को ऐसे कौशल सिखा पा रहे हैं जो उन्हें आर्थिक रूप से सशक्त बनाएंगे। मैं सभी प्रतिभागियों से आग्रह करती हूँ कि वे इन प्रशिक्षणों में सक्रिय रूप से भाग लें।”
इस प्रशिक्षण में चट्टी बरियातू गांव की 18 लाभार्थियों ने भाग लिया, जो अब स्थानीय बाजारों या गैर सरकारी संगठनों के माध्यम से गुड़ियों की बिक्री कर सकेंगी। राखी गुप्ता ने कहा, “यह प्रशिक्षण हमारे सीएसआर (कॉर्पोरेट सामाजिक जिम्मेदारी) गतिविधियों का हिस्सा है, जिसका उद्देश्य महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना है।”
यह पहल न केवल परियोजना प्रभावित क्षेत्रों में रहने वाली महिलाओं को कौशल सिखाने का कार्य कर रही है, बल्कि उन्हें आर्थिक स्वतंत्रता की ओर भी बढ़ा रही है। सांस्कृतिक महिला समिति इस प्रकार के और प्रशिक्षण कार्यक्रमों का आयोजन करती रहेगी।
ब्यूरो रिपोर्ट हजारीबाग
Ashok Banty Raj - 9835533100
No comments