FALSE

Grid

GRID_STYLE
FALSE
TRUE

Breaking News

latest

मुख्य कार्यकपालक अधिकारी जीविका (CEO Jeevika) ने पत्थरकट्टी, नीमचक बथानी में जीविका दीदियों से किया संवादNews

मुख्य कार्यकपालक अधिकारी जीविका (CEO Jeevika) ने पत्थरकट्टी, नीमचक बथानी में जीविका दीदियों से किया संवाद   कार्यपालक पदाधिकारी जीविका श्री ...

मुख्य कार्यकपालक अधिकारी जीविका (CEO Jeevika) ने पत्थरकट्टी, नीमचक बथानी में जीविका दीदियों से किया संवाद 

 कार्यपालक पदाधिकारी जीविका श्री हिमांशु शर्मा ने आज नीमचक बथानीनक के पत्थरकट्टी स्थित सामान्य सविधा केंद्र का निरीक्षण किया

यह केंद्र उपेन्द्र महारथी शिल्प अनुसंधान संस्थान द्वारा द्वारा पत्थर शिल्प कला विकास के लिए खोला गया था किन्तु अनेक कारणों से यहाँ  शिल्प निर्माण में आवश्यक मसीनों का उपयोग नहीं हो पाया। उन्होंने इस अवसर सामुदायिक संगठनों से जुड़ी जीविका दीदियों से संवाद कर स्थिति का जायजा लिया एवं इसे फिर से शुरू कराने का आस्वासन दिया।

जीविका दीदियों ने उन्होंने अपने द्वारा बनाई पत्थर की मूर्ति भेंट की। 

साथ ही उन्होंने यहाँ स्थित पर्यटन के लिए बने उद्यान सह यात्री विश्राम पार्क का निरक्षण किया। उन्होंने जिला परियोजना प्रबंधक जीविका से  इसकी विस्तृत रिपोर्ट मांगी है।

इस भ्रमण कार्यक्रम में अनुमंडल पदाधिकारी गोपाल कुमार, जिला परियोजना प्रबंधक जीविका श्री आचार्य मम्मट, प्रबंधक संचार दिनेश कुमार, प्रबंधक गैर कृषि विनय कुमार, प्रबंधक स्वास्थ्य एवं पोषण कुन्दन लाल साह, बीपीएम विनीत श्रीवास्तव, जीविकोपार्जन विशेसज्ञ नीतीश उपाध्यक्ष एवं अन्य कर्मी जीविका दीदियां एवं स्थानीय लोग उपस्थित थे।

 रिपोर्ट
      वेदराज 

No comments


अपना विज्ञापन बॉक्स लगवाएं

       

close