मंजीत यादव की दिन दहाड़े निर्मम हत्या पर प्रसाद ने मुख्यमंत्री हेमंत कांग्रेस की गठबंधन सरकार पर साधा निशाना निर्मम हत्या की सूचना मिलते ही...
मंजीत यादव की दिन दहाड़े निर्मम हत्या पर प्रसाद ने मुख्यमंत्री हेमंत कांग्रेस की गठबंधन सरकार पर साधा निशाना
निर्मम हत्या की सूचना मिलते ही बीच में आशीर्वाद यात्रा छोड़ आनन फानन में परिजनों से मिलने पहुँचे सदर अस्पताल प्रदीप प्रसाद
जिला प्रशाशन रामनवमी महासमिति के पूर्व अध्यक्ष मंजीत यादव के हत्यारों को जल्द करें गिरफ्तार परिजनों को न्याय दिलाने के लिए संकल्पबद्ध प्रदीप प्रसाद
Hazaribagh
हजारीबाग सदर विधान सभा के भाजपा प्रत्याशी प्रदीप प्रसाद ने कटकमदाग प्रखंड के सिमरिया,सादमपूर, सलगा, सुलताना सहित कई स्थानों पर आशीर्वाद यात्रा जनसंपर्क अभियान कार्यक्रम में व्यस्त थे। इसी बीच उनको खिरगांव सिरका निवासी रामनवमी महासमिति के पूर्व अध्यक्ष रहे मंजीत यादव की अपराधियों द्वारा दिनदहाड़े गोली मारकर निर्मम हत्या की सूचना अचानक प्राप्त हुई। आनन फानन में सूचना मिलते ही बीच मे आशीर्वाद यात्रा को छोड़ हज़ारीबाग शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुँचे। वहाँ पहुँचने पर परिजनों की चीत्कार से पूरा अस्पताल दहल उठा था।
प्रदीप प्रसाद ने मंजीत यादव की धर्म पत्नी वार्ड पार्षद सुनीता देवी एवं उनके बेटा,बेटी परिजनों को ढाढस दिया। प्रदीप प्रसाद ने कहा कि वर्तमान में झारखंड की हेमंत सोरेन व काँग्रेस गठबंधन की सरकार में अपराधी बेलगाम खुलेआम कानून व्यवस्था को चुनौती दे रहे हैं और शहर के अत्यंत व्यस्तम मोहल्ले में दिनदहाड़े बैखौफ होकर गोली चलाना और फिर सुरक्षित तरीके से भाग जाना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण घटना है।यह घटना ऐसे समय में हुई है जब झारखंड में विधानसभा चुनाव चल रहा है। प्रदीप प्रसाद ने कहा कि हजारीबाग के जिला प्रशाशन पुलिस अधिकारी से मैं माँग करता हूँ कि अपराधियों को चिन्हित कर यथाशीघ्र उनकी गिरफ्तारी सुनिश्चित करें और दोषियों को कठोर से कठोर कानूनी सजा दें ताकि समाज मे ऐसी निर्मम घटना की पुनरावृत्ति ना हो सके। प्रदीप प्रसाद ने कहा कि मंजीत यादव पूर्व महासमिति के अध्यक्ष के साथ साथ समाजसेवी भी थे।धार्मिक अनुष्ठानों में काफी रुचि रखते थे। रामनवमी जैसे महापर्व को सफल भव्य तरीके से संचालन किया करते थे।इनके चले जाने से हमारे सनातन समाज को काफी क्षति पहुँची है। मैं इनके परिजनों को न्याय दिलाने के लिए संकल्पबद्ध हूँ।भगवान पवित्र आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें और उनके शोकाकुल परिवारजनों को इस विकट दुःख से उबरने का अदम्य साहस प्रदान करें।
ब्यूरो रिपोर्ट हजारीबाग
Ashok Banty Raj - 9835533100
No comments